
महुआ व्यापारी को महंगी पड़ी टैक्स चोरी,15 हजार मंडी शुल्क चुकाने पड़े 85 हजार
सतना. लालच बुरी बला, यह कहावत जिले के एक महुआ व्यापारी पर बुधवार को तब चरितार्थ हो गई जब बिना मंडी शुल्क चुकाए महुआ का परिवहन करना उसे महंगा पड़ गया। हुआ यूं कि व्यापारी ने 375 क्विंटल महुआ ग्रामीणो से क्रय कर उसे कोल्ड स्टोर में रखवाने सतना भेजा। इसकी सूचना मिलते ही मंडी के उडनदस्ता दल ने अवैध रूप से महुआ परिवहन कर रहे ट्रकों को पकड़ कर महुआ जब्त कर लिया। अंत में व्यापारी को 18 हजार मंडी शुक्ल का पांच गुना यानी लगभग 85 हजार रुपए जुर्माना भरना पड़ा।
मंडी के भार साधक अधिकारी पीएस त्रिपाठी के निर्देश पर गहरा नाला स्थित कोल्ड स्टोर के बाहर से पकड़े गए ट्रकों से मंडी प्रशासन ने 375 क्विंटल महुआ जब्त किया गया है। बिना मंडी शुक्ल चुकाए अवैध रूप से भंडारण के लिए परिवहन किए जा रहे महुआ को जब्त करते हुए मंडी प्रशासन ने व्यापारी पर मंडी शुल्क की पांच गुना पैनाल्टी लगाते हुए व्यापारी से 85 हजार रुपए जमा कराए गए हैं।
मंडी सचिव आलोक वर्मा ने बताया की जब्त महुआ मझगवां के सनी टेडर्स का हैं। देर रात जब्त महुआ पर टैक्स लगाते हुए व्यापारी से पांच गुना राशि जमा कराई गई। जुर्माना कार्रवाई के बाद जब्त महुआ व्यापारी के सुपुर्द कर दिया गया। चालू सीजन में मंडी प्रशाासन की यह अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।
Published on:
09 May 2019 12:28 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
