
पेयजल को भटक रही जनता, फिल्टर प्लांट में पानी की बर्बादी
सतना. शहर में नियमित जलापूर्ति न होने से कॉलोनियों की जनता हाथ में डिब्बा लिए पानी को भटक रही है तो जलकार्य विभाग के अधिकारियों की अनदेखी के कारण कोलगवां स्थित फिल्टर प्लांट में हर दिन लाखों लीटर पिल्टर पानी नालियों में बहाया जा रहा। बुधवार को एक बार फिर फिल्टर प्लांट स्थित पानी की टंकी में ओवर फ्लो होने से पूरी पीएचई कॉलोनी पानी-पानी हो गई। अधिकारी-कर्मचारियों की मनमानी से पीएचई कालोनी में आई बाढ़ से पूरी कॉलोनी में पानी भर गया।
फिल्टर प्लांट की सड़कों पर पानी भरने से लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। फिल्टर प्लांट के कर्मचारियों ने बताया कि ओवरफ्लो के कारण पीएचई कॉलोनी एवं फायर स्टेशन सेंटर में आए दिन जलभराव की स्थित बनती है। निगम प्रशासन द्वारा आज तक फिल्टर प्लांट से जल निकासी के लिए उचित प्रबंध नहीं किए गए। इससे कॉलोनी के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बुझ सकती है एक कॉलोनी की प्यास
फिल्टर प्लांट के कर्मचारियों ने बताया, टंकियों से आए दिन जितना पानी ओवरफ्लो होने से बार्बद हो रहा है, यदि उसे संरक्षित कर कॉलोनियों में सप्लाई किया जाए तो शहर की एक कालोनी की प्यास बुझ सकती है। लाखों लीटर पेयजल नालियों में बहने के बाद भी निगम प्रशासन द्वारा पानी बचाने के कोई उपाय नहीं किए जा रहे हैं।
Published on:
09 May 2019 07:35 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
