
best womens sunglasses
सतना। टेम्परेचर 45 डिग्री के पार हो चुका है और एेसे में आंखों को प्रोटेक्ट करने के लिए सनग्लासेस सबसे जरूरी एक्सेसरीज के रूप में शामिल हो गया है। सिटी यूथ के बीच आजकल कई डिफरेंट डिजाइन में सनग्लासेस पहनने का ट्रेंड है। गर्ल्स की बात की जाए तो तरह-तरह के न्यू डिजाइंस में आइवियर कैरी कर रही हैं। आजकल सिम्पल ब्लैक गॉगल ही नहीं, बल्कि ब्राउन और कलरफुल गॉगल्स भी चल रहे हैं। कई तरह के फ्रेम में आ रहे गॉगल्स आ रहे हैं, जो कि गर्मी के दिनों में सबसे ज्यादा खरीदे जा रहे हैं। ऑफलाइन मार्केट से लेकर ऑनलाइन मार्केट में इनकी खरीदारी हो रही है।
ओवल शेप से लेकर कैट आई गॉगल्स
गर्ल्स के बीच आजकल सिंपल गॉगल्स की जगह डिफरेंट आइवियर चल रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा ओवल शेप, ब्लैक डायमंड और कैट आइ डिजाइन वाले गॉगल पसंद किए जा रहे हैं। यह सभी डिजाइन शहर के बड़े शोरूम और ऑनलाइन मार्केट में अवेलेबल हैं। यशी सिंघई ने बताया कि उन्होंने ब्लैक डायमंड गॉगल्स लिया है, जो उनके फेस पर सूट करता है।
कलरफुल आई वियर प्रिंटेड फ्रेम
केवल ब्लैक ही नहीं आजकल पिंक, ग्रीन, यलो, लाइट ब्लू कलर में भी गॉगल्स आ रहे हैं। इसके साथ प्रिंटेड फ्रेम का जमाना है। इसमें कई तरह के प्रिंट वाले गॉगल पसंद किए जा रहे हैं। मुस्कान सोनी ने बताया कि उनके पास कई तरह के आइवियर के कलेक्शन है। वे ड्रेसअप के अकॉर्डिंग ही गॉगल लगाना पसंद करती हैं।
इन शेप में गॉगल्स
-ओवल
- ब्लैक डायमंड
- कैट आई
- स्क्वेयर
- एविएटर
- क्रिस्टल राउंड
- जियोमैट्रिक शेप
यूवी किरणों से सुरक्षा
हमेशा ऐसा काला चश्मा खरीदें जो यूवी-ए और यूवी-बी दोनों किरणों से 100 % सुरक्षा प्रदान करे। कुछ चश्मों पर लिखा रहता है “400 एनएम तक यूवी अबसोरप्शन” इसका मतलब भी यही है की वो यूवी किरणों से 100% बचाता है।
बड़ा चश्मा खरीदें
धूप का चश्मा जितना बड़ा हो उतना अच्छा है क्योंकि वो अच्छे से आपकी आंखो को कवर करता है और सूरज की कारणों से बचाता है। इसलिए हमेशा थोड़े बड़े नाप का चश्मा खरीदना चाहिए।
लेंस का रंग
एक बात का ध्यान रखें, धूप के चश्मा के रंग का यूवी किरणों से बचाने की क्षमता का कोई संबंध नहीं है। इसलिए, जब आप रंगीन लेंस वाले धूप का चश्मा खरीदते हैं तो यूवी रेटिंग के आधार पर ही खरीदें। यदि आप मधुमेह रेटिनोपैथी या मैक्यूलर डिजनेरेशन से पीड़ित हैं, तो रंगों की बेहतर पहचान के लिए ग्रे या एम्बर रंग के लेंस का चयन करें।
बहुत महंगा चश्मा नहीं है जरूरी
ज़रूरी नहीं है की बहुत महंगा चश्मा ही आपकी आँखों को सुरक्षा देगा। आप अपने हिसाब से कोई कम दाम का चश्मा भी ले सकते हैं जो की यूवी किरणों को 100% रोकता है।
लेंस की गुणवत्ता
रंग वितरण की समानता के लिए लेंस की जांच करें। उन्हें प्रकाश में देखें और देखें कि उनका रंग पूरी तरह से मेल खाता है और वे विरूपण मुक्त हैं।
Published on:
30 May 2018 03:07 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
