
,,,,
सतना. सतना में 6 मार्च की दोपहर दो बजे के करीब शहर के सर्किट के सामने शराब कंपनी के मुनीम संजय सिंह को गोली मारकर 15 लाख रुपए की लूट करने वाले दो और शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाशों में वारदात का मास्टरमाइंड जेडी उर्फ जिलादार यादव व उसका साथी सुभाष यादव शामिल हैं। जो बांग्लादेश भागने की फिराक में थे और पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक गेस्ट हाउस में छिपे हुए थे।
बांग्लादेश भागने की फिराक में था मास्टमाइंड
जानकारी के मुताबिक वारदगात का मास्टरमाइंड जेडी उर्फ जिलादार यादव अपने साथी सुभाष यादव के साथ बांग्लादेश भागने की फिराक में था। वो कोलकाता एनडी गेस्ट हाउस रतन सरकार पार्क में छिपा हुआ था। जिसकी जानकारी सतना व जौनपुर पुलिस को लगी इसके बाद पुलसि ने दोनों बदमाशों को वहां से गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से लूट के 6 लाख 80 हजार रुपए और 5 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। बता दें कि जेडी ने सतना जेल में रहते हुए सतना के रहने वाले दीपक पटेल नाम के बदमाश के साथ मिलकर इस वारदात की फुलप्रूप प्लानिंग की थी और जेल से बाहर आने के बाद यूपी से शार्प शूटर बुलाकर वारदात को अंजाम दिया था।
सतना पुलिस का यूपी में एनकाउंटर
वहीं दूसरी तरफ गुरुवार की सुबह सतना पुलिस की टीम ने यूपी की जौनपुर पुलिस के साथ मिलकर एक एनकाउंटर में मुनीम की हत्या कर लूट करने वाले एक बदमाश को मार गिराया । जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह जौनपुर के थाना बक्शा क्षेत्र स्थित अलीगंज बाजार के पास जौनपुर लखनऊ रोड पर जौनपुर एवं मध्य प्रदेश सतना पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ में मध्य प्रदेश का इनामी अपराधी आनन्द सागर मारा गया है। यह कुख्यात बदमाश सुभाष यादव गैंग का सदस्य था। इसके साथ ही एक अन्य मुठभेड़ में घायल विनोद यादव और रुस्तम अंसारी का पुलिस हिरासत में इलाज चल रहा है। ये तीनों बदमाश सतना में सर्किट हाउस के पास हुई मुनीम की हत्या और 15 लाख रुपए की लूट में शामिल थे।
यह भी पढ़ें- यूपी से आए थे शार्प शूटर, जेल में हुई थी लूट की फुलप्रूफ फिल्मी प्लानिंग
Published on:
16 Mar 2023 06:43 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
