
नागौद विधानसभा के अमदरी व रैगांव विधानसभा के कोठी की मतदाता सूची में दर्ज प्रतिमा का नाम
सतना. रैगांव से भाजपा प्रत्याशी प्रतिमा बागरी पर दो वोटर आईडी कार्ड रखने का मामला सामने आया है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के विपरीत उनके नाम दो अलग-अलग विधानसभा के मतदान केन्द्रों की मतदाता सूची में अभी भी दर्ज है। एक नाम उनका रैगांव विधानसभा क्षेत्र के कोठी तथा दूसरा नाम नागौद विधानसभा क्षेत्र के अमदरी मतदान केन्द्र में दर्ज है। मामले में कांग्रेस ने इसे आपराधिक मामला बताते हुए केस दर्ज कराने की बात कही है तो भाजपा ने कहा है कि प्रत्याशी की कोई गलती नहीं है। संबंधित सरकारी अमले ने उनका नाम नहीं काटा है।
इन मतदान केन्द्रों में दर्ज है नाम
नामांकन की संविक्षा के एक दिन पहले भाजपा प्रत्याशी प्रतिमा बागरी का नाम दो मतदान केन्द्रों की मतदाता सूची में होने की जानकारी सामने आने से उनकी मुसीबत बढ़ सकती है। राजेन्द्र नगर में रहने वाली प्रतिमा का नाम नागौद विधानसभा के मतदान केन्द्र अमदरी पंचायत के भाग संख्या 155 में मदताता क्रमांक 223 के रूप में दर्ज है। वहीं रैगांव विधानसभा में उनका नाम कोठी की मतदाता सूची के भाग संख्या 213 में मतदाता क्रमांक 897 के रूप में दर्ज है।
यह है नियम
लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 17 के अनुसार कोई भी व्यक्ति एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों या एक ही निर्वाचन क्षेत्र में एक से अधिक स्थान पर अपना सम्मलित कराने के लिए अधिकृत नहीं है। निर्वाचक नामावली में नाम सम्मलित कराने के फार्म छह में घोषणा की जाती है कि गलत सूचना पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा-31 के तहत दण्डनीय कार्यवाही होगी। ऐसा पाये जाने पर संबंधित को एक वर्ष तक की सजा-जुर्माना या दोनों से दण्डित करने का प्राविधान है।
यह रही भाजपा की सफाई
इस मामले में भाजपा की ओर से अलग-अलग सफाई आई है। जिलाध्यक्ष नारेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि नामांकन के पहले प्रतिमा ने दो जगह नाम होने की जानकारी पर एक स्थान से नाम काटने का आवेदन दिया था। किस तारीख को आवेदन दिया गया इसके लिए भाजपा कार्यालय प्रभारी रमाकांत गौतम से बात करने कहा। रमाकांत ने बताया कि अमदरी से नाम काटने का आवेदन दिया गया था। जब उनसे पूछा गया कि कोठी में नाम जुड़वाने से पहले यह आवेदन दिया गया है क्या तो उन्होंने बताया कि यह जानकारी मीडिया प्रभारी कामता पाण्डेय के पास होगी। कामता ने कहा कि समय पर आवेदन दिया गया है। तारीख आवेदन देख कर बता पाएंगे। उल्लेखनीय है कि इन तीनों ने आवेदन होने की बात तो कही लेकिन कोई भी आवेदन और उसकी तारीख न तो दिखा सका न बता सका।
कोठी बीएलओ की अलग कहानी
इस मामले में कोठी बीएलओ अजय मिश्रौलिया ने बताया कि प्रतिमा बागरी ने यहां 15 दिसंबर 2020 को नाम जोड़ने का आवेदन प्रस्तुत किया था। बताया कि इसके साथ उन्होंने खड़ौरा मतदान केन्द्र में दिये गये नाम काटने के आवेदन की पावती प्रस्तुत की थी। इसके साथ ही कोठी के एक मकान का किराया नामा भी प्रस्तुत किया था। लेकिन बीएलओ के बयान से एक नया सवाल खड़ा हो गया। भाजपा के पदाधिकारी अमदरी में आवेदन देना बता रहे हैं। लेकिन बीएलओ ने खड़ौरा की पावती मिलना बता रहा है। स्पष्ट है कि इस मामले में कुछ तो गड़बड़ है।
यह बताया रिटर्निंग ऑफीसर ने
आरओ नीरज खरे ने इस मामले में कहा कि उनकी जानकारी में आया है कि प्रतिमा ने उचेहरा के अमदरी में नाम कटाने का आवेदन दिया था। जो नागौद विधानसभा क्षेत्र में आता है। उन्होंने यह भी बताया कि दो स्थानों पर मतदाता सूची में नाम होने पर भी नामांकन निरस्तगी का मामला नहीं बनता है। जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार प्रतिमा ने नामांकन के पहले 7 अक्टूबर को दो स्थानाें पर नाम होने की सूचना दी थी।
तो हो सकती है दिक्कत
लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अनुसार जिस तारीख को प्रतिमा ने कोठी में नाम जोड़ने आवेदन दिया था उसके पहले उन्हें अमदरी में नाम काटने का आवेदन देना चाहिए था। इसके साथ ही इस आवेदन की पावती कोठी में प्रस्तुत करनी थी। अगर ऐसा नहीं किया गया तो जानकारी छिपाना माना जाएगा। जो अधिनियम के तहत आपराधिक मामला बन सकता है। नामांकन के पहले 7 अक्टूबर को दिये आवेदन से उन्हें कोई राहत नहीं मिलेगी। क्योंकि इस समय नाम काटने जोड़ने की समय सीमा गुजर चुकी थी और आयोग का संबंधित डाटा फ्रीज हो चुका था।
तो बीएलओ व रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पर होनी चाहिए कार्यवाही
इस मामले में अगर यह मान लिया जाता है कि भाजपा प्रत्याशी प्रतिमा ने अमदरी में नाम काटने का आवेदन दिया था और इसके बाद भी नाम नहीं काटा गया तो फिर अमदरी के बीएलओ और यहां के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पर भी कार्यवाही होनी चाहिए।
कांग्रेस बोली दर्ज कराएंगे एफआईआर
इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता अतुल सिंह परिहार ने कहा कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत यह संगीन मामला है। इस मामले में हम एफआईआर दर्ज कराएंगे।
Published on:
10 Oct 2021 11:10 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
