
सतना में एक भाजपा नेता को कॉलेज की लड़की की शिकायत पर छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी भाजपा नेता बीजेपी का मंडल अध्यक्ष है जिस पर आरोप है कि उसने कॉलेज जा रही छात्रा को अपनी कार में बैठाकर उसके साथ गलत हरकत की थी। पहले आरोपी ने लड़की से उसके बॉयफ्रेंड को लेकर पूछा और फिर कहा कि क्या मुझे सेवा का मौका नहीं दोगी। जिसकी शिकायत पीड़िता ने पुलिस में दर्ज कराई थी।
बीजेपी नेता ने की गलत हरकत
कॉलेज छात्रा ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया है कि वो रोजान की तरह कॉलेज जाने के लिए निकली थी। इसी दौरान रामपुर चौरासी का रहने वाला कल्याण सिंह अपनी कार से वहीं से गुजर रहा था जिसे देखकर छात्रा के पिता ने रोका और कहा कि तुम कॉलेज की ही तरफ जा रहे हो तो बेटी को भी छोड़ देना। इसके कारण लड़की भाजपा नेता की कार में बैठ गई। पीड़िता के मुताबिक रास्ते में कल्याण सिंह ने उससे बॉयफ्रेंड के बारे में पूछा और कहा हमें सेवा का मौका नहीं दोगी? इतना कहने के बाद भाजपा नेता ने उसे गलत तरीके से छूने की कोशिश की। लड़की ने कार रोकने के लिए कहा तो कार नहीं रोकी जिसके कारण वो चिल्लाई तो फिर कार को रोका।
छेड़छाड़ के आरोप में भाजपा नेता गिरफ्तार
कार से उतरकर छात्रा ने अपने परिजन को फोन लगाया और उन्हें भाजपा नेता कल्याण सिंह की गंदी हरकत के बारे में बताया। परिजन तुरंत बेटी को लेकर पुलिस थाने पहुंचे जहां आरोपी के खिलाफ पीड़िता ने छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले के गंभीरता से लेते हुए कुछ ही देर बाद आरोपी भाजपा नेता कल्याण सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
देखें वीडियो- पत्नी ने खुशी-खुशी सौतन को सौंप दिया पति
Published on:
25 Nov 2023 06:49 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
