
Body trade was going on in the city center spa center
सतना. लॉक डाउन के दौरान बिना अनुमति के संचालित स्पा सेंटर में देह व्यापार चल रहा था। जब एसपी रियाज इकबाल को भनक लगी कि सिटी कोतवाली क्षेत्र के खजुरी टोला में यह अनैतिक कृत्य हो रहा है तो उन्होंने मंगलवार की दोपहर अपनी टीम भेजकर रेड कार्रवाही कराई। मेसर्स शिव दुर्गा ग्रुप के स्पा सेंटर में पुलिस रेड के दौरान चार युवतियां और चार युवक अनैतिक कृत्य करते हुए पाए गए। स्पा स्टेशन के नाम से संचालित इस स्पा सेंटर का संचालक पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका। जिसकी तलाश की जा रही है। पता चला है कि मौके से एक लाख रुपए नकद, एक स्कू अर, एक बाइक, 14 मोबाइल फोन समेत अन्य सामग्री जब्त की गई है।
इस टीम ने मारा छापा
डीएसपी ट्रैफिक प्रभा किरण किरो के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच के उप निरीक्षक सुधांशु तिवारी, गोपाल चौबे, महिला थाना प्रभारी राजश्री रोहित, थाना सिविल लाइन से उप निरीक्षक रीना सिंह परिहार, महिला थाना से आरक्षक ललिता सिंह, सुनीला पटेल, राम किशोर कुशवाहा की टीम ने छापा मारते हुए कार्रवाही की है। पहले पुलिस ने अपने दो साथियों को ग्राहक बनाकर भेजते हुए पुष्टि कराई फिर पैदल जाकर दबिश दी। देह वयापार पकड़ में आते ही सभी को हिरासत में लेकर कोतवाली लाया गया।
युवकों में रेलकर्मी भी शामिल
स्पा सेंटर से पुलिस ने संतोष गुप्ता पुत्र राम सेवक गुप्ता (35) निवासी खगापुर जिला टीकमगढ़ हाल गुप्ता कंस्ट्रक्शन मैहर, अनिल त्रिपाठी पुत्र लवकुश प्रसाद त्रिपाठी (33) निवासी पन्ना नाका उमरी हाल इंजीनियरिंग विभाग पश्चिम मध्य रेल जबलपुर, स्पा सेंटर मैनेजर अरुण त्रिपाठी पुत्र अशोक त्रिपाठी (34) निवासी ब्लॉक कॉलोनी सतना रोड अमरपाटन, राम राज सिंह पटेल पुत्र अभयराज सिंह पटेल (22) निवासी करहिया थाना चोरहटा जिला रीवा हाल जवाहर नगर सतना को पकड़ा है। इन युवकों के साथ अरुणाचल प्रदेश, मिजोरज और अमृतसर की रहने वाली चार लड़कियां भी मिली हैं। इनके खिलाफ आइपीसी की धारा 370 व अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम की धारा 4, 5, 6, 7 के तहत कार्रवाही की जा रही है। पता चला है कि आरोपी रेलकर्मी अनिल का भाई सुनील स्टाम्प वेंडर है जो कार्रवाही से बचाव के लिए सिफारिश का जोर लगाता रहा।
सक्रिय हुई कोतवाली पुलिस
जब एसपी की टीम दबिश देकर कोतवाली पहुंची तो मामला जानकर वहां की पुलिस हक्का बक्का रह गई। मजबूत मुखबिर तंत्र का दावा करने वाली कोतवाली पुलिस को यह तक पता नहीं था कि उनके इलाके में संचालित इकलौते स्पा सेंटर में देह व्यापार चल रहा है। चर्चा है कि कोतवाली के अफसरों को बिना अनुमति स्पा सेंटर संचालित होने की जानकारी थी लेकिन वह अनजान बनी रही। जब एसपी ने सीधे कार्रवाही करा दी तो थाना पुलिस सक्रिय भूमिका में शामिल हो गई।
Published on:
20 May 2020 01:09 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
