
सतना. बुरे काम का बुरा नतीजा..ये बात आपने अक्सर सुनी होगी। लेकिन सतना में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें एक दुकानदार पर बम फेंकने के लिए कुछ युवक पहुंचे थे लेकिन इससे पहले कि युवक दुकानदार पर बम फेंक पाते बम एक युवक के हाथ में ही फट गया। हाथ में बम फटने से युवक की हथेली फट गई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक को घायल हालत में छोड़कर उसे छोड़कर भाग गए। पुलिस ने घायल युवक व उसके तीन साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।
फेंकने से पहले हाथ में फटा बम
घटना शहर के कोलगवां थाना के बिरला सायडिंग बस्ती की है। जहां अनिल कोल नाम का युवक अपने साथियों अन्नू कोल, सुनील कोल व धीरू चौधरी के साथ नशे की हालत में दुर्गेश रैकवार व अनिकेत रैकवार नाम के दुकानदारों पर हमला करने के लिए पहुंचा था। इसी दौरान धमकी देते हुए अन्नू कोल नाम ने जेब से देसी बम निकालकर दुकानदार पर फेंकना चाहा लेकिन तभी अन्नू लड़खड़ाकर नाली में गिर गया और नाली में गिरते ही हाथ में पकड़ा बम फट गया। हाथ में बम फटने के कारण अन्नू के दाहिने हाथ का पंजा उड़ गया। बम फटने से पहले दोनों पक्षों में मारपीट हुई। दिनदहाड़े बम से लैस होकर हमला करने और बाद में ब्लास्ट होता देख बस्ती में दहशत फैल गई।
घायल को छोड़कर भागकर साथी
बम फटने से घायल युवक को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल युवक अन्नू कोल के साथ बाइक से आए उसके तीनों साथी बम फटने के बाद मौके से भाग गए। तीनों को पुलिस तलाश रही है। सीएसपी महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि साइडिंग में दुर्गेश रैकवार और अनिकेत रैकवार की मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है। 15 दिन पहले किसी बात को लेकर अनिकेत का विवाद अनिल कोल से हुआ था। दोपहर डेढ़ बजे अनिल कोल, अन्नू कोल, सुनील कोल व धीरू चौधरी एक बाइक पर मोबाइल दुकान में पहुंचे और दुर्गेश व अनिकेत को धमकाने लगे। इसी दौरान अन्नू कोल ने जेब में रखा सूअरमार बम बाहर निकाला और दुकान में फेंकने की धमकी देने लगा। युवक नशे में धुत था। इसके चलते वह लड़खड़ाकर नाली में जा गिरा और बम उसके हाथ में ही फूट गया। बम फूटने से उसका एक हाथ क्षतिग्रस्त हो गया है।
देखें वीडियो- शहर में खुलेआम चल रहे सट्टे का स्टिंग
Published on:
03 Feb 2023 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
