16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैहर शारदा मंदिर परिक्षेत्र में लगी भीषण आग, रोप-वे के सामने 4 लग्जरी कारें जली, चारों तरफ हड़कंप

मैहर शारदा मंदिर परिक्षेत्र में आग, कई वाहन हुए खाक, मची भगदड़, अफरा तफरी की स्थिति

2 min read
Google source verification
Breaking fire in maa Sharda Temple Maihar

Breaking fire in maa Sharda Temple Maihar

सतना। देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों में शुमार मैहर के मां शारदा मंदिर परिक्षेत्र में सोमवार की सुबह अचानक भड़की आग ने कई लग्जरी गाड़ियों को चपेट में ले लिया। चार के लगभग वाहन खाक हो गए। घटना के दौरान भगदड़ मच गई और आस पास अफरा तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।

मैहर मंदिर में ऊपर जाने के लिये नीचे रोप-वे परिसर स्थित है। इस परिसर के आगे उत्तर दिशा में परसमनिया की ओर जाने वाले मागर् में सुबह 11 बजे के लगभग तब भगदड़ मच गई जब लोगों ने देखा कि यहां खड़ी गाड़िया धू-धू कर जल उठी है। चारो ओर हड़कम्प मच गया और अफरातफरी के हालात बन गए।

patrika IMAGE CREDIT: patrika

10 फीट की ऊंचाई तक उठ रही अाग

अाग की लपटे 10 फीट की ऊंचाई तक उठ रही थी। यहां आए श्रद्धालुओं में भी भय का वातावरण बन गया और लोगों ने मंदिर परिक्षेत्र छोड़ दिया। सूचना पर जब तक फायर ब्रिगेड पहुंचा चार वाहन जल चुके थे। इन वाहनों में इनोवा, बुलेरो सहित अन्य वाहन बताए जा रहे हैं।

patrika IMAGE CREDIT: patrika

चित्रकूट में हो चुकी है 10 मौतें
उल्लेखनीय है कि तीन साल पहले चित्रकूट स्थिति कामदगिरी परिक्रमा में हवन की चिंगारी से मची भगदड़ में 10 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद राज्य स्तर पर की समीक्षा उपरांत सतना जिले के दोनों प्रमुख धार्मिक स्थलों चित्रकूट एवं मैहर में व्यापकर सजगता बरते ने स्थाई आदेश जारी किए गए। ये दोनों स्थल राज्य शासन के सूची में काफी संवेदनशील माना गया है।

patrika IMAGE CREDIT: patrika

अभी हाल ही में कलेक्टर मुकेश शुक्ला ने दोनों स्थलों में आने वाले श्रद्धालुओं और आयोजनों का हवाला देकर कानून व्यवस्था के मददेनजर जिले में तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के रिक्त पदों की पूर्ति का डीओ लेटर राज्य शासन को भेजा है।

patrika IMAGE CREDIT: patrika