
Breaking fire in maa Sharda Temple Maihar
सतना। देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों में शुमार मैहर के मां शारदा मंदिर परिक्षेत्र में सोमवार की सुबह अचानक भड़की आग ने कई लग्जरी गाड़ियों को चपेट में ले लिया। चार के लगभग वाहन खाक हो गए। घटना के दौरान भगदड़ मच गई और आस पास अफरा तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
मैहर मंदिर में ऊपर जाने के लिये नीचे रोप-वे परिसर स्थित है। इस परिसर के आगे उत्तर दिशा में परसमनिया की ओर जाने वाले मागर् में सुबह 11 बजे के लगभग तब भगदड़ मच गई जब लोगों ने देखा कि यहां खड़ी गाड़िया धू-धू कर जल उठी है। चारो ओर हड़कम्प मच गया और अफरातफरी के हालात बन गए।
10 फीट की ऊंचाई तक उठ रही अाग
अाग की लपटे 10 फीट की ऊंचाई तक उठ रही थी। यहां आए श्रद्धालुओं में भी भय का वातावरण बन गया और लोगों ने मंदिर परिक्षेत्र छोड़ दिया। सूचना पर जब तक फायर ब्रिगेड पहुंचा चार वाहन जल चुके थे। इन वाहनों में इनोवा, बुलेरो सहित अन्य वाहन बताए जा रहे हैं।
चित्रकूट में हो चुकी है 10 मौतें
उल्लेखनीय है कि तीन साल पहले चित्रकूट स्थिति कामदगिरी परिक्रमा में हवन की चिंगारी से मची भगदड़ में 10 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद राज्य स्तर पर की समीक्षा उपरांत सतना जिले के दोनों प्रमुख धार्मिक स्थलों चित्रकूट एवं मैहर में व्यापकर सजगता बरते ने स्थाई आदेश जारी किए गए। ये दोनों स्थल राज्य शासन के सूची में काफी संवेदनशील माना गया है।
अभी हाल ही में कलेक्टर मुकेश शुक्ला ने दोनों स्थलों में आने वाले श्रद्धालुओं और आयोजनों का हवाला देकर कानून व्यवस्था के मददेनजर जिले में तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के रिक्त पदों की पूर्ति का डीओ लेटर राज्य शासन को भेजा है।
Published on:
28 May 2018 01:39 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
