12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking: मध्यप्रदेश के रीवा में हुई मॉब लिंचिंग, भीड़ ने बच्चा चोर समझकर 3 लोगों को बीच सड़क में पीटा

गढ़ कस्बे का मामला, पुलिस मौके पर पहुंचकर कर रही मामले की जांच, आए दिन हो रही चोरियों से नाराज थे लोग, बहरूपियों की हुईपिटाई

2 min read
Google source verification
Breaking : Mob Lynching rewa mp mob beaten up as child thief

Breaking : Mob Lynching rewa mp mob beaten up as child thief

रीवा/ मध्यप्रदेश के रीवा जिला अंतर्गत गढ़ कस्बे में मॉब लिंचिंग की एक वारदात सामने आई है। बताया गया कि गुरुवार की दोपहर कुछ बहरूपियों ने गांव में दस्तक दी। जैसे ही गांव में बहरूपिया पहुंचे तो लोगों में खबर फैली की गांव में कुछ बच्चा चोर घुस आए है। उड़ती खबर को सुनकर भीड़ बाहरी लोगों के पास पहुंच गई।

ये भी पढ़ें: प्रशासनिक भवन के सामने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने पत्नी के साथ मिलकर प्रोफेसर को डंडे से पीटा

जैसे ही लोग एकत्र होते गए तो कुछ लोगों ने बीच सड़क पर पीटाई शुरू कर दी। सूत्रों की मानें तो बच्चा सोच-समझकर बहरूपियो को स्थानीय लोगों ने बीच सड़क में जमकर पीटा है। वे अलग-अलग रूप धर कर भिक्षावृत्त करते थे। पुलिस के पहुंचने पर उनकी जान बच पाई है। अपनी अभिरक्षा में पुलिस उनको थाने ले आई।

ये भी पढ़ें: मैहर मां शारदा के दर्शन कर चित्रकूट लौट रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 3 की मौत, 6 घायल

ये भी पढ़ें: MP पुलिस के गजब ASI: नशे में टल्ली होकर अस्पताल में किया हंगामा, आए थे 302 के कैदी का इलाज कराने

ये है मामला
दरअसल बहरूपिया का भेष धरकर कुछ लोग दुकानों व घरों में भिक्षावृत्त करते थे। उनका डेरा मनगवां में पड़ा हुआ था जहां से वे गढ़ कस्बा आने के बाद दोपहर में सड़क के किनारे बहरूपिया के भेष धारण करने के लिए कपड़े बदल रहे थे। उसी समय स्थानीय लोगों ने उनकों बच्चा चोर समझ लिया। स्थानीय लोगों ने तीनों को जमकर पीटा। जिससे हंगामा मच गया।

ये भी पढ़ें: कहीं हत्या तो नहीं! पूर्व विधायक के खेत के पास मिली अज्ञात युवक की लाश, अभी तक नहीं हो पाई शव की शिनाख्त

सूचना मिलते ही डायल 100 पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस तीनों को लेकर थाने आ गई। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। वे बाहर से भिक्षावृत्ति करने के लिए रीवा आए हैं। फिलहाल बच्चा चोरी की घटना में उनकी कोई भूमिका सामने नहीं आई है। पिछले कुछ दिनों के अंतराल में गढ़ थाना क्षेत्र में काफी संख्या में चोरी की घटनाएं हुई हैं। जिससे आक्रोशित लोगों का कहर इन पर टूटा है।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी आतंकी संगठनों का सतना कनेक्शन, जेल से छूटते ही पाक के आकाओं के संपर्क में आ गया था बलराम