29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाल जोड़े में एक्जाम देने पहुंची दुल्हन, सेहरा बांधे बाहर इंतजार करता रहा दूल्हा

फूलों से सजी कार में एक्जाम सेंटर पहुंची दुल्हन...पहले परीक्षा दी और फिर हुई विदाई....

2 min read
Google source verification
satna.jpg

सतना. सतना में विदाई से पहले एक दुल्हन बीएड की परीक्षा देने पहुंच गई जिसकी अब खूब तारीफ हो रही है। जब तक दुल्हन परीक्षा हॉल में पेपर लिख रही थी तब तक दूल्हे राजा परीक्षा हॉल के ही बाहर कार में बैठकर अपनी दुल्हनिया का इंतजार कर रहे थे। इधर परीक्षा खत्म होने की घंटी बजी और जब दुल्हन बाहर निकली तो दूल्हे राजा उसे लेकर अपने साथ रवाना हुए और तब कहीं जाकर इस दुल्हन की विदाई हो पाई। एक्जाम सेंटर पर फूलों से सजी कार में अपने दूल्हे राजा के साथ पहुंची इस दुल्हनिया को देख लोगों ने उसकी जमकर तारीफ भी की।

विदाई से पहले परीक्षा
फूलों से सजी कार से अपने दूल्हे राजा के साथ एक्जाम सेंटर पर परीक्षा देने पहुंची दुल्हन का नाम नमिता अवधिया है। नमिता बीएड (B.ed) फाइनल ईयर की छात्रा हैं और 5 जून को उनकी शादी नागौद के बिलौन्धा गांव के रहने वाले हीरेन्द्र अवधिया के साथ हुई थी। 6 जून को विदाई होनी थी लेकिन इसी दिन नमिता का बीएड का फाइनल पेपर था उसने विदाई से पहले फाइनल पेपर देने की इच्छा जाहिर की तो पति हीरेन्द्र के साथ ही ससुरालवालों ने भी उसकी इस इच्छा का मान रखा। विदाई रोक दी गई और फिर दुल्हन बनी नमिता शादी के ही जोड़े में सेहरा बांधे अपने साजन हीरेन्द्र के साथ परीक्षा देने पहुंची। पेपर खत्म होने के बाद नमिता पति हीरेन्द्र के साथ घर पहुंची और तब कहीं जाकर उसकी विदाई हुई।

यह भी पढ़ें- मकान मालकिन को मारकर नहाने चली गई थी कॉलेज गर्ल,पढ़ें पूरा मामला

दोपहर 2 बजे तक रुकी रही विदाई और बारात
नमिता का पेपर दोपहर की पाली में 11 बजे से दो बजे तक था। दूल्हा बने हीरेन्द्र अवधिया पत्नी नमिता को दूल्हन के जोड़े में फूलों से सजी कार में परीक्षा दिलाने पहुंचे। जब तक नमिता पेपर देती रहीं परीक्षा सेंटर के बाहर ही हीरेन्द्र कार में उनका इंतजार करते रहे। इतना ही नहीं वहां शादी वाले घर में भी बारात में आए सभी लोग दुल्हन की विदाई के लिए दो बजे तक रुके। पेपर खत्म होने के बाद जब नमिता घर पहुंची फिर उसके बाद उसकी विदाई हुई। पेपर देने के बाद नमिता ने कहा कि- मुझे इस बात की खुशी है कि मेरी दोनों ही फैमिली ने मेरा बहुत सपोर्ट किया। जल्दी-जल्दी शादी की, विदाई अभी बाकी है, यहां से जाकर विदाई होगी। नमिता ने आगे कहा कि शिक्षा को महत्व जरूर देना चाहिए क्योंकि यह सबसे ज्यादा जरूरी है।

देखें वीडियो- ऐसी बारात जिसमें पुलिस बनी बाराती और खाए पत्थर

Story Loader