
BSP Leader Shubham Sahu Murder :मध्य प्रदेश के सतना जिला मुख्यालय के सिविल लाइन थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले महादेव मोहल्ले में बहुजन समाज पार्टी एक युवा नेता शुभम साहू की घर में घुसकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हत्या के बाद क्षेत्र के साथ साथ पूरे शहर में तनाव का माहौल है।
बताया जा रहा है कि, बसपा नेता शुभम साहू पर रविवार रात 12.30 बजे अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया था। बेहद गंभीर रूप से घायल शुभम को इलाज के लिए सतना जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
शुभम साहू पहले यूथ कांग्रेस के महामंत्री और एनएसयूआई के प्रदेश सचिव रह चुके थे। हाल ही में उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़कर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सदस्यता ली थी और दो दिन पूर्व ही भोपाल से सतना लौटे थे।
स्थानीय सूत्रों की मानें तो शुभम और उनके पिता महेश साहू का मोहल्ले में अकसर विवाद होता रहता था। शुभम पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज थे और साल 2024 में उन्हें जिला बदर तक किया जा चुका है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शुभम का अपने ही मोहल्ले के कुछ लोगों से जमीन की विवाद चल रहा था। माना जा रहा है कि इसी विवाद को लेकर उनकी हत्या की गई है।
हत्या के समय उनके साथ कौन कौन लोग मौजूद थे या वो घर में अकेले थे, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। किसी ने बीच बचाव किया या नहीं, यह भी स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़कर कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
05 May 2025 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
