
Budget 2019: narendra modi ke budget me kya mila madhya pradesh ko
सतना। लोकसभा चुनाव-2019 से ठीक पहले मोदी सरकार ने एकदम चुनावी बजट व अंतरिम बजट पेश किया है। कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने जैसे ही भाषण शुरू किया तो किसान, महिला, टैक्स पेयर, युवा, मजदूर वर्ग खुशी के मारे झूम उठे। क्योंकि उनके पिटारे से हर किसी के लिए तोहफे निकले। गोयल ने हर किसी की झोली भर दी।
शुरू में तो टैक्स पेयर के लिए कोई ऐलान नहीं किया गया था। फिर भाषण के अंत में गोयल ने जैसे ही ऐलान किया कि 5 लाख तक सालाना कमाने वाले टैक्सपेयर को कोई टैक्स नहीं देना होगा। उसके बाद मध्यम वर्गीय परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
किसको मिलेगा फायदा
बजट के संबंध में सारिका पाण्डेय ने बताया कि मोदी के अंतरिम बजट में महिलाओं का खास ख्याल रखा है। सरकारी-गैर सरकारी संस्थाओं में काम करने वाली गर्भवती महिलाओं के लिए मातृत्व अवकाश बढ़ाकर 26 हफ्ते कर दिया है। जो कि महिलाओं के लिहाज से एक अच्छा कदम है। वहीं आधी आबादी के लिए पीयूष गोयल ने अपने पिटारे में से महिलाओं के लिए जमकर सौगातों की बारिश की। अगर किसी महिला को बैंक से 40 हजार तक का ब्याज मिलता है तो उस पर टीआरएस नहीं लगेगा। उन्होंने ऐलान किया कि उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ गैस कनेक्शन बांटे जाएंगे।
एक नजर में पूरा बजट
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू।
- 2 हेक्टेयर जमीन वाले किसानों के खाते में सीधे सालाना 6 हजार रुपये जाएंगे।
- 12 करोड़ परिवारों को मिलेगा लाभ।
- 1 दिसंबर, 2018 से लागू होगी सूचना और जल्द भेजी जाएगी पहली किस्त।
- इस योजना के लिए 75 हजार करोड़ दिया गया।
- 21000 प्रति माह कमाने वाले श्रमिकों को मिलेगा 7000 रुपए बोनस।
- सरकारी-गैर सरकारी संस्थाओं में काम करने वाली गर्भवती महिलाओं के लिए मातृत्व अवकाश बढ़ाकर 26 हफ्ते कर दिया है।
- अगर किसी महिला को बैंक से 40 हजार तक का ब्याज मिलता है तो उस पर टीआरएस नहीं लगेगा।
- उन्होंने ऐलान किया कि उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ गैस कनेक्शन बांटे जाएंगे।
- प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना लागू।
- इसी साल से लागू होगी योजना. कम तनख्वाह वाले श्रमिकों के लिए गारेंटेड पेंशन का ऐलान।
- 100 रुपये पर मजदूरों को मिलेगा 3 हजार रुपये पेंशन।
- श्रमिक की मृत्यु पर मुआवजा बढ़ाकर 6 लाख रुपया किया गया।
- ग्रेच्युटी की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 30 लाख की गई।
- गायों को लेकर बड़ा ऐलान. सरकार शुरू करेगी कामधेनु योजना।
- इस योजना पर 750 करोड़ रुपये खर्च करेगी सरकार।
- राष्ट्रीय कामधेनु आयोग का भी गठन।
- पशुपालन और मत्स्य के लिए कर्ज में 2 फीसदी की छूट।
- मनरेगा के लिए 60 हजार करोड़ देने का बजट दिया गया. जरूरत पडऩे पर बजट को बढ़ाया जा सकता है।
- प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के लिए 19 हजार करोड़ का दिया गया।
- सस्ते अनाज के लिए 1 लाख 70 हजार करोड़ का बजट।
Published on:
01 Feb 2019 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
