स्मार्ट सिटी में चला बुलडोजर, गौशाला ढहाई बेसमेंट पार्किंग में चल रहीं छह दुकानें सील
निगमायुक्त के निर्देश पर अतिक्रमणदस्ते ने की कार्रवाई
स्मार्ट सिटी में चला बुलडोजर, गौशाला ढहाई बेसमेंट पार्किंग में चल रहीं छह दुकानें सील
सतना. अतिक्रमण के खिलाफ निगम प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। गुरुवार को निगमायुक्त अमनवीर सिंह बैस के निर्देशन में अतिक्रमणदस्ते की टीम ने सक्रियता दिखाई और जनसुनवाई में आई अतिक्रमण संबंधी शिकायतों का समाधान करते हुए अवैध निर्माण तोड़े। जयस्तंभ चौक स्थित अमर मार्केट की बेसमेंट पार्किंग में संचालित छह दुकानों में ताला जड़ दिया। निगम प्रशासन की इस कार्रवाई से एक बार फिर बेसमेंट पार्किंग में दुकानंे चला रहे व्यापारियों की धड़कनें बढ़ गई हंै।
अतिक्रमणदस्ता प्रभारी विनय गुप्ता के नेतृत्व में सुबह नगर निगम कार्यालय के सामने की गली में अतिक्रमण कर बनाई गई गौशाला पर जेसीबी चलाई गई। सड़क एवं नाली के ऊपर अवैध रूप से किए गए निर्माण कार्य पर जेसीबी चलाकर सड़क को खाली कराया गया। इसके बाद अतिक्रमण दस्ता जयस्तंभ चौक पहुंचा। यहां अमर मार्केट के बेसमेंट में पार्किंग की जगह संचालित दुकानों पर कार्रवाई करते हुए छह दुकानों में तालाबंदी कर उन्हें सील कर दिया गया। अतिक्रमण दस्ता प्रभारी ने बताया कि लोगों की शिकायत पर भवन स्वामी को नोटिस जारी कर बेसमेंट पार्किंग को खाली कराने के निर्देश दिए थे पर संचालक ने इसे अनदेखा कर दिया। ऐसे में कार्रवाई की गई है।
Hindi News / Satna / स्मार्ट सिटी में चला बुलडोजर, गौशाला ढहाई बेसमेंट पार्किंग में चल रहीं छह दुकानें सील