
Burning trolley: tractor-trolley Fire in satna
सतना/ नईबस्ती जेल रोड पर बुधवार की दोपहर लगभग 12 बजे बर्निंग बनी टैक्टर-ट्रॉली धू-धू कर जलते हुए दौड़ती रही। इस दृश्य को देख बस्ती के रहवासियों में हड़कंप मच गया। आग का गोला बनी पराली से भरी ट्रॉली को सड़क पर दौड़ता देख लोगों की सांस थम गई। हालांकि ट्रैक्टर चालक धू-धू कर जल रही ट्रैक्टर-ट्राली को चतुराई के साथ सड़क से हटाकर पानी टंकी के पास खाली प्लॉट में ले गया। इससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कॉलोनी के बीच आबादी क्षेत्र में जलती ट्रॉली को देख मौके पर लोगों का हुजूम जुट गया। आनन-फानन लोगों ने पानी डाल कर आग पर काबू पाया।
ये है मामला
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, पराली से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क से गुजर रही थी। वह जैसे ही जेल रोड स्थित केशरी गुप्ता के घर के पास पहुंची, वहां पर सड़क किनारे खड़े मैजिक वाहन में ट्रॉली की ठोकर लग गई। इससे वह खिसक कर नाली में गिर गया। इस हादसे से उत्तेजित स्थानीय युवकों ने न सिर्फ ट्रैक्टर चालक के साथ मारपीट की, बल्कि ट्रॉली में लदी पराली में आग लगा दी।
ट्रैक्टर चालक ने हिम्मत दिखाई
आग लगते ही ट्राली धू-धू कर जलने लगी। आनन-फानन लोगों ने बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की पर आग बढ़ती ही रही। इस दौरान युवकों के हाथों पिट रहे ट्रैक्टर चालक ने हिम्मत दिखाई और जल रही ट्रैक्टर ट्रॉली को सड़क पर दौड़ाते हुए एक किलोमीटर दूर ले गया। वहां ट्रॉली को खाली प्लाट में खड़ा कर ट्रैक्टर को उससे अलग कर दिया।
आधे घंटे बाद पहुंची पुलिस
ट्रैक्टर-ट्रॉली में आग लगाने की घटना के लगभग आधे घंटे बाद कोलगवां पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रॉली में आग लगाने वालों पर मामला दर्ज करने की बजाय राजनीतिक दबाव के चलते मामले को दबाते हुए ट्रैक्टर मालिक और आरोपियों के बीच समझौता करा दिया। जिस ट्रॉली में आग लगाई गई थी, वह डिलौरा निवासी पप्पू सिंह की बताई जा रही है।
Published on:
14 Nov 2019 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
