13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उप बसस्टैंड का प्रस्ताव वापस, अब पीपीपी मोड से बनेगा सतना का नया बसस्टैंड

बैठक में बनी रणनीति: सतना-मैहर बाईपास में आरटीओ ऑफिस के आगे जमीन चिह्नित

2 min read
Google source verification
bus stand satna madhya pradesh new bus stand Satna

bus stand satna madhya pradesh new bus stand Satna

सतना। सुगम यातायात को लेकर वर्तमान बस स्टैंड से हो रही परेशानियों से जनसामान्य को निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने अंतिम निर्णय ले लिया है। उप बसस्टैंड का प्लान वापस लेते हुए पीपीपी मोड पर नए बस स्टैंड निर्माण पर अंतिम सहमति बन गई है। यह निर्णय शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रस्तावित नवीन बस स्टैंड को लेकर बस ऑपरेटर्स की बैठक में लिया गया।

कलेक्टर मुकेश कुमार शुक्ला ने बस ऑपरेटरों से कहा कि आप लोग इस संबंध में अब मानसिकता बना लें कि बस स्टैंड आरटीओ ऑफिस के समीप ही बनेगा। इस दौरान बस ऑपरेटरों द्वारा नवीन बस स्टैंड के संबंध में सुझाव भी सुने गए। बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर, निगमायुक्त प्रतिभा पाल भी उपस्थित रहीं।

वर्तमान बस स्टैंड बेहद अव्यवस्थित

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि आज स्थिति यह है कि वर्तमान बस स्टैंड बेहद अव्यवस्थित और अराजकतापूर्ण है। साथ ही सुगम यातायात को लेकर नए बस स्टैंड की आवश्यकता है। बस आपरेटर्स ने भी पूर्व में इस आशय का सुझाव दिया था कि एक स्थान पर व्यवस्थित बस स्टैंड बनाया जाए। इसको दृष्टिगत रखते हुए आरटीओ आफिस के पास बाइपास से लगी हुई सात एकड़ की जमीन पर नया बस स्टैंड बनाए जाने का निर्णय लिया गया है।

उप बस स्टैंड का प्रस्ताव ड्रॉप

उन्होंने बताया कि नए बस स्टैंड के निर्णय को अंतिम मानते हुए उप बस स्टैंड का प्रस्ताव ड्रॉप किया जा रहा है। जो नया बस स्टैण्ड बनेगा वह पीपीपी मोड में बनाया जाएगा। इसमें यात्रियों सहित बस ऑपरेटर्स की सुविधाओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएंगी। बैठक में एडिशनल एसपी गुरुकरन सिंह, आरटीओ संजय श्रीवास्तव, सीएसपी वीडी पाण्डेय, निगम ईई योगेश तिवारी, आरपी सिंह, यातायात प्रभारी विजय बघेल, अतिक्रमण दस्ता प्रभारी रमाकांत शुक्ला, बस आनर्स एसो. के अध्यक्ष कमलेश गौतम, रत्नाकर चतुर्वेदी आदि बस संचालक मौजूद रहे।

बस एसोसिएशन से मांगा सुझाव
बैठक में यह तय हुआ कि समय सीमा में बस ऑनर्स एसोसिएशन नए प्रस्तावित बस स्टैण्ड के लिए चाहे तो अपने सुझाव लिखित में दे सकता है। बस स्टैंड निर्माण के वक्त इन सुधावों पर गौर करते हुए आवश्यकतानुसार अमल के प्रयास किए जाएंगे। इस पर एसोसिएशन अध्यक्ष ने अगले दिनों में सुझाव प्रस्तुत करने पर सहमति जताई।

जमीन अदला-बदली की तैयारी
कलेक्टर ने यह भी जानकारी दी कि जो प्रस्तावित बस स्टैंड है वहां अभी पहुंचने का मार्ग आवश्यकता से कुछ कम है। इसके लिए इस मार्ग से लगी जमीन के भू-स्वामी से जमीन अदला-बदली का प्रस्ताव शासन को भेजा जाना है। शीघ्र ही यह प्रक्रिया भी प्रारंभ की जाएगी। हालांकि इस मामले में भी कुछ बस ऑपरेटरों का रवैया आनाकानी भरा रहा तो कलेक्टर ने कहा कि जड़ता मत पालें। शहर की यातायात व्यवस्था के लिए यह अपरिहार्य है और बस स्टैण्ड शिफ्ट किया जाएगा। रही सुविधाओं की बात तो वह आप हमें बता दें उसके अनुरूप यथासंभव व्यवस्थाएं की जाएंगी।