18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेल इंजन की चपेट में आई कार, मच गई अफरा तफरी

इंजन की चपेट में आने से कार काफी दूर तक घिसटाती हुई गई, ये तो अच्छा हुआ कि इंजन की स्पीड कम थी.

2 min read
Google source verification
रेल इंजन की चपेट में आई कार, मच गई अफरा तफरी

रेल इंजन की चपेट में आई कार, मच गई अफरा तफरी

सतना. रेलवे क्रॉसिंग पर पटरी पार कर रही एक कार के सामने अचानक रेलगाड़ी का इंजन आ जाने से हडक़ंप मच गया, इंजन की चपेट में आने से कार काफी दूर तक घिसटाती हुई गई, ये तो अच्छा हुआ कि इंजन की स्पीड कम थी, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो जाता, हालांकि जैसे ही लोगों को नजर आया कि रेल के इंजन की चपेट में कार आ गई तो अफरा तफरी मच गई, लोग चिल्लाने लगे, हालांकि इस घटना में लोग बाल-बाल बच गए।

जानकारी के अनुसार मारूति नगर स्थित बिना फाटक की रेलवे क्रॉसिंग पर एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। रेलवे लाइन पार कर रही कार की मालगाड़ी के इंजन से टक्कर हो गई। इस दौरान कार कुछ दूरी तक घिसटती गई। हालांकि इंजन की गति धीमी होने से कोई गंभीर घटना नहीं हुई और कार सवार बाल-बाल बच गए। कार चालक मारूति नगर निवासी महेंद्र मिश्रा बताए जा रहे हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ। जिस पर रेलवे ने जांच प्रारंभ कर दी है।

घटना मंगलवार सुबह करीब 9.24 की बताई जा रही है, इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, बताया जा रहा है कि मारूति नगर निवासी महेंद्र मिश्रा अपनी कार से मुख्त्यारगंज की ओर निकल रहे थे। जब वे रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचे तो उनके ठीक पहले एक बाइक सवार रेलवे लाइन पार करता हुआ निकल गया। इसके पीछे वे भी अपनी कार लेकर लाइन पार करने लगे। तभी फैक्ट्री की ओर लाइन में मालगाड़ी का इंजन पहुंच गया और उनकी कार के पिछले हिस्से को ठोकर मारते हुए कुछ मीटर आगे तक ढकेलते ले गया। गनीमत यह रही कि कार का पिछला हिस्सा इंजन से टकराया। इससे कार इंजन की टक्कर से घिसटते हुए अपने आप आगे जाकर लाइन के बाहर निकल गई। घटना के दौरान इंजन की गति भी तेज नहीं थी, अन्यथा गंभीर हादसा तय था।

हरदम होते हैं यहां हादसे
लोगों ने बताया कि यहां गेट नहीं होने से हादसे की स्थिति हरदम बनी रहती है, अक्सर यहां घटना दुर्घटना होती है, लेकिन इसके बावजूद जिम्मेदारों का ध्यान नहीं है। रेल प्रबंधन हादसों को लेकर गंभीर नहीं है। दरअसल मारूति नगर से अगर कोई आता है तो यहां लाइन के ठीक पहले एक मंदिर है। उसकी वजह से फैक्ट्री की ओर से कोई ट्रेन आती है तो वह नजर नहीं आती है। अगर ट्रेन ने हॉर्न नहीं दिया तो लोगों को पता नहीं चलता और हादसा हो जाता है।

यह भी पढ़ें : क्षिप्रा नदी को स्वच्छ और पवित्र रखने महापौर ने लिया बड़ा फैसला

खतरनाक है ये रेलवे फाटक
मारूति नगर निवासी निशांत खरे ने बताया कि यह रेलवे लाइन फाटक काफी खतरनाक है। अकसर यहां से फैक्ट्री की मालगाड़ी और उसके इंजन गुजरते हैं। इनके द्वारा फाटक के पास हॉर्न नहीं दिए जाते हैं। बीच शहर घनी आबादी वाले हिस्से में आज तक यहां रेलवे फाटक तक नहीं बनाया गया और न ही यहां पर चेतावनी के लिए सायरन की व्यवस्था है। स्थानीय लोगों ने आज की घटना के बाद रेल प्रबंधन से यहां सुरक्षा इंतजाम के लिए फाटक या सायरन की मांग की है।