
Central bank big news: Attempted theft at ATM, accused arrested
सतना/ अमरपाटन स्थित सेंट्रल बैंक के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले आरोपी ट्रक ड्रॉइवर को पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बड़े खुलासे की संभावना जताई है। पुलिस ने बताया कि 10 नवंबर की रात 2 बजे अज्ञात आरोपी सेंट्रल बैंक का एटीएम तोड़कर चोरी का प्रयास कर रहे थे। उसी दौरान पुलिस को देखकर सभी भाग खड़े हुए थे।
सहायक बैंक प्रबंधक विनय कुमार यादव ने दूसरे दिन मामले की शिकायत पुलिस थाना अमरपाटन में दर्ज कराई। पुलिस ने भादवि की धारा धारा 379, 511 के तहत अपराध क्रमांक 500/19 कायम कर मामले की जांच शुरू की। घटना स्थल का मौका मुआयना करने पर अमीन खान पिता रफीक खान निवासी देवला बिहार थाना बेरछा जिला शाजापुर का आधार कार्ड मिला।
मौके से मोबाइल जब्त
कुछ दूरी पर ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 7770 संदिग्ध रूप से खड़ा मिला। उसके ड्राइवर एवं खलासी मौके से गायब थे। तलाश करने के बाद भी दोनों का पता नहीं चला। मौके से पश्चिम की ओर मोबाइल मिला, जिसे जब्त किया गया। आधार कार्ड, मोबाइल के आधार पर ट्रक चालक अमीन खान और खलासी तस्लीम शेख पिता नजीम खान उम्र 32 साल निवासी चाणक्यपुरी शहीद चंद्रशेखर आजाद नगर निगम कालोनी देवास को आरोपी के रुप में चिह्नित कर तलाश के प्रयास शुरू किए गए।
संदिग्ध व्यक्तियों से की पूछताछ
तभी पुलिस को मुखबिर से खबर मिली कि ग्राम बठिया में क्रशर के सामने पंकज ढाबा के पास कुछ ट्रक ड्राइवर एटीएम तोडने व ट्रक खड़ा होने की चर्चा कर रहे। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की। एक संदिग्ध ने अपना नाम तस्लीम शेख पिता नजीम खान उम्र 32 साल निवासी चाणक्यपुरी शहीद चंद्रशेखर आजाद नगर निगम कालोनी देवास और ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 7770 का खलासी होना बताया। ट्रक चालक का नाम अमीन खान बताया।
मिर्जापुर से लौट रहे थे
खलासी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि मिर्जापुर से धान खाली कर वापस लौटते वक्त रात 1 बजे ट्रक को सेंट्रल बैंक अमरपाटन के एटीएम के पास खड़ा कर एटीएम को तोड़कर रुपए निकालने का प्रयास कर रहे थे। तभी पुलिस को गस्त में आते देखकर दोनों भाग खड़े हुए। पुलिस द्वारा मौके से घटना में प्रयुक्त लोहे की राड, बेल्ट, हुक, क्लिप सहित ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 7770 बरामद किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। एक अन्य आरोपी अमीन खान की पता तलाश की जा रही है।
Published on:
14 Nov 2019 01:49 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
