17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फल सब्जी मंडी की नब्ज टटोलने आज सतना आएगे मंडी बोर्ड के चीफ इंजीनियर

सब्जी मंडी शिफ्टिंग में आ रही बाधाओंं की करेगे समीक्षा

less than 1 minute read
Google source verification
Chief Engineer of Mandi Board will visit Satna today

Chief Engineer of Mandi Board will visit Satna today

सतना. पांच करोड़ की लागत से कृषि उपज मंडी परिसर नईबस्ती में निर्मित नई सब्जी मंडी में सभी सुविधाएं होने के बाद भी सब्जी व्यापारी मंडी में शिफ्ट होने को तैयार नहीं हैं। इससे एक ओर जहां मंडी प्रशासन को राजस्व की चपत लग रही है वहीं अधिसूचित मंडी का करोबार प्रभावित हो रहा है। नई फल सब्जी मंडी की व्यवस्थाओ का जायजा लेने 10 मई को मंडी बोर्ड भोपाल के चीफ इंजीनियर एक दिन के दौरे पर सतना पहुंच रहे हैं।

वे शुक्रवार की शाम चार बजे नई फल सब्जी मंडी का निरीक्षण कर शिफ्टिंग में आ रही बाधाओं की नब्ज टटोलेगे। इस दौरान वह मंडी के फल सब्जी व्यापारियों से चर्चा कर उनकी समस्याओं का समाधान भी करेगे। कृषि उपज मंडी समिति के सचिव आलोक वर्मा ने मंडी के सभी लाइसेंसी फल सब्जी व्यापारियों से मंडी पहुंच कर चीफ इंजीनियर के सामने अपनी समस्याएं एवं सुझाव रखने की अपील की है।

दुकानों के निर्माण को मिल सकही है हरी झंडी

मंडी प्रशासन का कहना है कि फल सब्जी मंडी में अभी तक शॉप कम गोदाम का निर्माण नहीं हो पाया। दुकाने न होने का बहाना कर सब्जी व्यापारी शहर से बाहर अवैध मंडी चला रहे हैं। चीफ इंजीनियर मंडी का निरीक्षण कर मंडी शिफ्टिंग की बाधाओं को दूर करेगे। निरीक्षण के बाद सब्जी मंडी में नए शॉप कम गोदाम निर्माण की स्वीकृति मिल सकती है।