31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चित्रकूट दीपदान मेले में उमड़ी भक्तों की आस्था, शाम तक 40 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने का अनुमान

- पांच दिनी दीपोत्सव मेला शुरू: आज शाम को मां मंदाकिनी में होगा दीपदान - देशभर से दोपहर तक पहुंचे 20 लाख से अधिक भक्त, विदेशी भी आए

2 min read
Google source verification
chitrakoot diwali mela: chitrakoot dham ki mahima chitrakoot live news

chitrakoot diwali mela: chitrakoot dham ki mahima chitrakoot live news

सतना/ चित्रकूट दीपावली मेले के दूसरे दिन चित्रकूट में जनसैलाब नजर आने लगा। सुबह से श्रद्धालुओं का यहां पहुंचने का सिलसिला जारी हो गया है। चित्रकूट के गली चौराहों पर जहां देखो वहां लोगों की भीड़ नजर आ रही थी। लेकिन इस बार पूर्व में की गई तैयारियों और क्राउड मैनेजमेंट सिस्टम बेहतर होने के कारण हर बार की तरह रेलमपेल की स्थिति नहीं बनी। सबसे ज्यादा भीड़ परिक्रमा पथ सहित रामघाट और भरत घाट में देखने को मिली। नजारे तो इस तरह के भी रहे कि काफी संख्या में लोग सिर में गठरी रख कर मेला स्थल की जाते नजर आए।

सड़कों पर दीये, खिलौने और अन्य फुटपाथी सामान बेचने लोग अलग ही माहौल पैदा कर रहे थे। चारों ओर उल्लास और संस्कृति का मेला दिख रहा था। इस बार हनुमान धारा में भी काफी संख्या में लोगों का पहुंचना नजर आया। रविवार की दोपहर तक करीब 20 लाख लोग पहुंच चुके है। शाम तक 10 लाख और भक्तों के आने का अनुमान है। ओवर हाल चित्रकूत्र मेले में 40 से 50 लाख भक्त पहुंचे है।

प्रथम मुखारबिंदु में सबसे ज्यादा भीड़
पांच दिन तक चलने वाले मेले की शुरूआत मंदाकिनी नदी में स्नान के साथ शुरु होता है। फिर इसके बाद भक्त गोल आकार में 5 किमी. तक फैले कामदगिरी पर्वत की परिक्रमा लगाते है। परिक्रमा की शुरूआत प्रथम मुखारबिंदु में भगवान कामतानाथ के दर्शन से शुरू होती है। पूरे मेला क्षेत्र में यहीं सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ती है। क्योंकि सीढिय़ों को चढऩे के बाद भगवान कामतानाथ के दर्शन होते है।

तैनात रहा प्रशासनिक अमला
मेले में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो इसे देखते हुए इसे 9 जोन में बांट कर हर जोन में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। कलेक्टर सतेन्द्र सिंह, मेला प्रभारी एवं जिपं सीईओ ऋजु बाफना, एसपी रियाज इकबाल भी मेला प्रक्षेत्र का भ्रमण करते रहे।

स्थितियों से लगातार अपडेट
इस बार हर जोन में तैनात अमले से राउण्ड-द-क्लॉक स्थितियों से अपडेट लिया जा रहा था। हर प्वाइंट पर तैनात अधिकारी हर घंटे की अपडेट वाट्सएप पर दे रहे थे।