24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिटी बस सेवा आज से, दो रूट पर चलेंगी चार सिटी बसें

शहरवासियों को ऑटो के मनमाने संचालन से मिलेगी राहतभारत सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में आड़े आया परिवहन महकमाइंटर सिटी बस सेवा में डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर बने बाधक

2 min read
Google source verification
City bus service from today, four city buses will run on two routes

City bus service from today, four city buses will run on two routes

सतना. शहरवासियों के लिए राहतभरी खबर है। शहर में पीपीपी मोड पर सिटी बसों का संचालन बुधवार से शुरू हो जाएगा। ट्रायल के तौर पर शुरुआती दौर में दो रूट पर चार सिटी बसें (इंट्रा सिटी) चलाई जाएंगी, इससे शहर के अंदर आवागमन में राहत मिलेगी। उधर, इसी प्रोजेक्ट के तहत इंटर सिटी बस सेवा में परिवहन महकमे के डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर बाधक बन कर सामने आ गए हैं। जिस आधार पर उन्होंने इंटर सिटी बस सेवा को अनुमति नहीं दी है वह तरीका स्पष्ट जता रहा कि वे निजी बस संचालकों के पक्ष में शासन हितों की अनदेखी कर रहे हैं। हालांकि मामले को जल्द ही परिवहन विभाग के उच्चाधिकारियों के पास ले जाने की तैयारी की जा रही है।

नगर निगम की तैयारी पूरी

शहर की बहुप्रतीक्षित सिटी बस सेवा प्रारंभ करने की पूरी तैयारी नगर निगम ने कर ली है। इसके लिए आवश्यक रूट का निर्धारण करते हुए बस संचालक से चर्चा पूरी हो गई है। बुधवार से सिटी बस सेवा प्रारंभ करने का निर्णय ले लिया गया है। शुरुआती दौर में शहर के दो रूट में सिटी बस सेवा का शुभारंभ किया जाएगा।
पहले चरण में यह दो रूट
सिटी बस सेवा के लिए पहले चरण के जो दो रूट तय किए गए हैं उसमें पहला रूट रेलवे स्टेशन से बदखर तक तथा दूसरा रूट रेलवे स्टेशन से माधवगढ़ तक का तय किया गया है। इन रूटों पर चार बसें चलाई जाएंगी। बस सेवा के प्रारंभ होने का इंतजार काफी समय से शहरवासी कर रहे थे। पहले भी इसके टेंडर निकाले गए थे, लेकिन किसी भी बस ऑपरेटर ने रुचि नहीं दिखाई थी। अब जाकर शहर वासियों का इंतजार खत्म हुआ है।

चार रूट को परमिट

सिटी बस सेवा के लिए डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने एक क्लस्टर के दो रूटों के लिए अनुमति जारी कर दी है। इसके तहत अब शहर में बसों का संचालन शुरू होगा। इसके साथ ही अब लोगों को ऑटो की मनमानी से निजात मिलेगी साथ ही शहर में यातायात दबाव कम हो सकेगा। लोगों को भी सुविधापूर्वक आवागमन सेवा मिल सकेगी। इस सेवा की सफलता के बाद अगले दो क्लस्टरों पर भी सेवा प्रारंभ करने का निर्णय लिया जाएगा।
इंटर सिटी में खेल
नगर निगम की ओर से इंटर सिटी बस सेवा प्रारंभ करने के लिए परमिट का आवेदन दिया गया था लेकिन इस परमिट को अनावश्यक के नियमों में उलझाते हुए शासन की योजना पर पानी फेरा गया है। सूत्रों का मानें तो इंटर सिटी बस सेवा शुरू होने से निजी बस संचालकों की मनमानी बंद हो जाती। लिहाजा, पूर्व आरटीओ और वर्तमान आरटीओ रीवा की मिलीभगत से इसे परमिट न देने का खेल खेला गया। काफी संख्या में आपत्तियां दर्ज कराई गईं और इसमें डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्रर ने भी अपना पेंच लगा दिया कि रेलवे से अनुमति नहीं मिली है। जबकि निगम की ओर से यह लिख कर दिया गया था कि रेलवे ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है। कुल मिलाकर परिवहन महकमे ने निजी बस संचालकों को लाभ पहुंचाने के लिए एक बेहतरीन योजना को खटाई में डाल दिया। हालांकि इस दौरान जो पूर्व आरटीओ वहां मौजूद थे वे पहले से ही बस संचालकों के एजेंट के तौर पर पहचाने जाते रहे हैं और सतना की बैठकों में भी अनापेक्षित होने के बाद भी विशेषज्ञ के तौर पर मौजूद रहने से नहीं चूकते थे।

" इंट्रा सिटी बस सेवा के परमिट मिल गए हैं। बुधवार से शुरू करने जा रहे हैं। इंटर सिटी बस सेवा की स्थिति पर अभी कुछ बोलना उचित नहीं होगा। प्रयास होगा कि शीघ्र इसे भी शुरू किया जाए।"

- अमनवीर सिंह, निगमायुक्त