
City Kotwali police area house theft in satna
सतना। यदि आप अपने मकान को सूना छोड़कर कहीं जा रहे हैं तो सावधान हो जा जाइए। देररात तक यदि घर लौटते हैं तो बेहद सतर्क रहिए। अंदर चोर-बदमाश भी हो सकते हैं। शहर में इन दिनों सूने घर में हाथ साफ करने वाले बदमाशों की गैंग सक्रिय है। रविवार की रात फिर एक बार चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाते हुए नकदी सहित सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिए।
दो शातिर चोर जिस वक्त चोरी कर भागने वाले थे ठीक उसी वक्त घर में रहने वाला युवक अपने दो साथियों से सहित पहुंच गया। मकान के अंदर से चोरों को निकलता देख युवक व उसके दोस्त सन्न रह गए। चकमा देते हुए एक चोर पीछे स्थित नीम के पेड़ पर चढ़कर पीछे वाली गली में कूदकर भाग गया। दूसरा धक्का देकर सीधे छत पहुंचा और फुर्र हो गया। पीडि़त युवक ने घर के अंदर जाकर देखा तो कमरे व अलमारी के ताले टूटे हुए व समान बिखरा हुआ मिला।
50 हजार के जेवरात पार
सिटी कोतवाली थाना इलाके के राजेंद्र नगर गली नंबर 9 स्थित नर्मदेश्वर दत्त पाण्डेय के मकान में किराए से रहने वाली श्यामकली मल्लाह के यहां रविवार रात 10 से 1 के बीच घुसे अज्ञात चोरों ने ताले चटकाकर कमरे में रखी अलमारी से 10 हजार नकदी सहित करीब 50 हजार के जेवरात पार कर दिए। जिस वक्त चोरी हुई पीडि़त परिवार चूली गांव स्थित रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने गए थे। पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है। पीडि़त ने चोरों का जो हुलिया बताया है उसके अनुसार दोनों 20 से 25 साल के बीच के लग रहे थे।
2 घंठे बाद पहुंची डायल 100
पीडि़त के चोरी की सूचना देने के करीब दो घंटे बाद डायल 100 मौके पर पहुंची। पीडि़त महिला के भाई ने बताया कि घटना की खबर डायल 100 को रात ढाई बजे दी गई थी लेकिन वह सुबह 4.30 बजे पहुंची। उसने बताया कि फिर सोमवार की सुबह थाने की पुलिस आई व घटना स्थल का मुआयना किया।
मकान मालिक का घर भी किया साफ
पीडि़त श्यामकली के भाई राजेश केवट ने बताया कि चोरों ने मकान से 10 हजार रुपए नकद, 14 हजार रुपए के सोने के झुमके, 15 हजार का मंगलसूत्र, 7 हजार की तीन जोड़ी पायल व ३ हजार के चूढ़ा व नाक की कील पार की है। चोर मकान मालिक नर्मदेश्वर के घर में घुसे थे। एक कमरे में रखी पेटी व अलमारी खुली हुई थी व सामान भी फैला था। मकान मालिक बाहर रहते हैं। उनके यहां कितने की चोरी हुई यह उसके आने के बाद ही पता चलेगा। बताया गया कि रविवार की देर रात मकान मालिक के परिचित घर पहुंचे लेकिन चोरी गए सामान के बारे में हिसाब नहीं लगा पाए।
आधे-अधूरे नम्बर की बाइक बरामद
पकड़े जाने के डर से अज्ञात चोर चकमा देकर भागने में कामयाब रहे लेकिन बाइक छूट गई। बताया गया कि राजेंद्र नगर के जिस घर में चोरी हुई है उसके कुछ ही दूरी पर एक संदिग्ध बाइक लावारिश हालात में खड़ी हुई मिली। थाना पुलिस बाइक को बरामद कर थाने ले गई। बाइक पर दर्ज नम्बर आधा अधूरा है। बीच का एक अंक ही गायब है। जब्त बाइक (एमपी 19 एमपी 920) के चेचिस नम्बर के आधार पर यह बमुरही भटिया के किसी सरेश सिंह के नाम दर्ज है। अंदेशा जताया जा रहा है कि बरामद बाइक चोरी ही हो सकती है।
नाइट पट्रोलिंग पर सवाल
शहर में हो रही चोरियों की वारदात को रोकने में तीनों थानों की पुलिस नाकाम साबित हो रही है। एक हफ्ते में शहर में चोरी की पांच वारदातें हो चुकी हैं जिनमें तीन चोरी रात व दो दिनदहाड़े अंजाम दी गईं। चोरों ने वारदातों को तब अंजाम दिया जब पीडि़त घर को सूना कर शादी समारोह में शामिल होने गए थे। लगातार हो रही चोरियों से पुलिस की नाइट पेट्रोलिंग पर भी सवाल उठ रहे हैं। रात होते ही शहर में बिना नम्बर की बाइक पर संदिग्ध रूप से युवक घूमने लगते हैं। कई बाइक के नम्बर आधे-अधूरे व प्लेट टूटी-फूटी रहती है लेकिन पुलिस इस ओर ध्यान नहीं देती।
Published on:
08 May 2018 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
