22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Satna: सीएम हेल्पलाइन 181 में कॉल करके धाराप्रवाह गालियां देता है सतना का युवक

अलग-अलग नाम से अब तक कर चुका है 170 से ज्यादा कॉल इसका फोन उठाने में डरने लगे हैं कॉल सेंटर के एक्जीक्यूटिव

2 min read
Google source verification
सीएम हेल्पलाइन 181 में कॉल करके धाराप्रवाह गालियां देता है सतना का युवक

CM helpline: Satna man makes 170 abusive calls to executive ...

सतना. सीएम हेल्पलाइन 181 की सुविधा लोगों की समस्या निराकरण के लिए प्रारंभ की गई है, लेकिन सतना शहर का एक कॉलर ऐसा है जो सीएम हेल्पलाइन का 181 नंबर सिर्फ गाली गलौज करने के लिये डायल करता है। इतना ही नहीं सीएम हेल्पलाइन के कॉल सेंटर की महिला एक्जीक्यूटिव से भी गाली गलौज भरा अभद्र व्यवहार करता है। अब तक अलग-अलग नाम से 170 से भी ज्यादा कॉल गाली गलौज के लिये कर चुका है। अब तो कॉल सेंटर के ज्यादातर एक्जीक्यूटिव को इसका नंबर तक याद हो गया और इसकी कॉल उठाने से भी डरने लगे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएम हेल्पलाइन के संचालक ने पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर को पत्र लिख कर संबंधित कॉलर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर दण्डात्मक कार्रवाई करने कहा है।

एमपी नगर का है निवासी

सीएम हेल्प लाइन कार्यालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह कॉलर खुद को सतना नगर के वार्ड क्रमांक 5 एमपी नगर का निवासी बताता है। कई बार ये अपना नाम राजेश यादव तो कई बार आशीष बताता है। इसके द्वारा जिस मोबाइल नंबर से कॉल की जाती है उसका नंबर 958948**** है। अब तक यह राजेश नाम से लगभग 140 और आशीष नाम से 30 के लगभग कॉल लगाकर सीएम हेल्पलाइन एक्जीक्यूटिव के साथ गाली गलौज कर चुका है।

कॉल कटने तक धाराप्रवाह देता है गालियां

बताया गया है कि इस कॉलर के द्वारा लगातार गाली गलौज से आजिज आकर सीएम हेल्पलाइन के कॉल सेंटर के एक्जीक्यूटिव ने इसकी शिकायत कॉल सेंटर के वरिष्ठ अधिकारियों से की। जहां से मामले संचालक तक पहुंचा। संचालक ने जब इस कॉलर की रिकार्डिंग सुनी तो भौचक रह गए। संबंधित युवक कॉल कटने तक धाराप्रवाह गाली देता रहता है।

IMAGE CREDIT: patrika

संचालक ने लिखा कार्रवाई के लिये पत्र

इस पर संचालक सीएम हेल्पलाइन ने 17 नवंबर को एसपी और कलेक्टर को पत्र लिख कर बताया है कि संबंधित युवक द्वारा अभद्र शब्दों का प्रयोग कर कॉल सेंटर के लड़के लड़कियों को परेशान किया जा रहा है। जो कि अपराध की श्रेणी में होकर दंडनीय है। संबंधित कॉलर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर दण्डात्मक कार्रवाई करने कहा गया है। साथ ही इस कॉलर की कई रिकार्डिंग भी एसपी कलेक्टर को साथ में भेजी गई है। हालांकि पुलिस अधीक्षक सतना आशुतोष गुप्ता ने अभी पत्र नहीं मिलने की जानकारी देते हुए कहा है कि पत्र मिलते ही कार्रवाई करेंगे।

गुजरात में हो चुका है ऐसा ही वाकया

इसी तरह की घटना 2018 में गुजरात में हुई थी। पुलिस की कार्रवाई से एक शख्स इतना नाराज हो गया कि उसने एक-दो बार नहीं, बल्कि 1264 बार कंट्रोल रूम में फोन करके पुलिस को गालियां दी। मामला गुजरात के अहमदाबाद स्थित भोइवास इलाके का है। युवक की पत्नी उसे छोड़ कर चली गई थी। जिसकी शिकायत पर कार्रवाई सही नहीं होने का आरोप लगाकर वह लगातार कॉल सेंटर पर फोन लगाकर गालियां देता था। बाद में 40 वर्षीय ईश्वर भोई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।