22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धनतेरस पर इन्हें मिलेगी खुशी की सौगात, सीएम देंगे बड़ा तोहफा

इस साल धनतेरस का पर्व 25 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस अवसर पर सतनावासियों को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। खुशी का यह तोहफा देने खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान सतना पहुंचेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
CM Shivraj Singh Chauhan MP CM Shivraj Singh Chauhan Sick News

CM Shivraj Singh Chauhan MP CM Shivraj Singh Chauhan Sick News

सतना। धनतेरस का त्योहार नजदीक है। यह दिन कोई भी वस्तु खरीदने के लिए बहुत शुभ होता है। इस दिन सोना-चांदी खरीदना शुभ होता है। इस साल धनतेरस का पर्व 25 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस अवसर पर सतनावासियों को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। खुशी का यह तोहफा देने खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान सतना पहुंचेंगे।

दरअसल, सतना में गृह प्रवेश को लेकर राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सीएम भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।। जिसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस दौरान पीएम आवास हितग्राहियों को इस दिवाली पर बड़ी सौगात देंगे। बता दें कि यह गृह प्रवेश कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअली जुड़ेंगे। इसके लिए कलेक्टर अनुराग वर्मा, एसपी आशुतोष गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ डॉ. परीक्षित राव तथा नगर निगम आयुक्त राजेश शाही तैयारियों पर लगातार नजर रखेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर सांसद गणेश सिंह, मेयर योगेश ताम्रकार तथा भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र त्रिपाठी ने शनिवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रणनीति पर समीक्षा भी की है।

कार्यकर्ताओं ने तैयारियां की शुरू
बता दें कि कार्यक्रम का आयोजन बीटीआई ग्राउंड में होगा। जिसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इस दौरान उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य कई बड़े नेता उपस्थित रहेंगे, इसीलिए पुलिस प्रशासन अभी से अलर्ट हो गया है।