18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परिषद में विधायक के खिलाफ लाए गए निंदा प्रस्ताव की कांग्रेस ने की निंदा

सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम की समीक्षा

less than 1 minute read
Google source verification
परिषद में विधायक के खिलाफ लाए गए निंदा प्रस्ताव की कांग्रेस ने की निंदा

परिषद में विधायक के खिलाफ लाए गए निंदा प्रस्ताव की कांग्रेस ने की निंदा

सतना. जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण की मासिक बैठक सोमवार को सिद्धार्थ नगर स्थित कार्यालय में कार्यकारी अध्यक्ष शंकरदीन कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम की समीक्षा और इसका लाभ जन-जन तक पहुंचाने की कार्ययोजना पर विचार किया गया। बैठक में विगत दिवस भाजपा पार्षदों द्वारा निगम की परिषद बैठक में विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाने की घटना की निंदा की गई।

कार्यकारी अध्यक्ष ने विधायक द्वारा दिए गए धरने का समर्थन करते हुए कहा निगम प्रशासन पहले रसूखदारों के अतिक्रमण हटाए फिर गरीबों की झोपड़ी तोड़े जिला कांग्रेस कमेटी गरीबों के अतिक्रमण गिराने का विरोध करती है और विधायक के साथ खड़ी है। बैठक में मैहर विधायक नारयण त्रिपाठी व व्योहारी विधायक शरद कोल द्वारा कमलनाथ सरकार को समर्थन देने पर उन्हें जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से धन्यवाद प्रस्तावित किया गया। बैठक में महेन्द्र ङ्क्षसह पटेल,राजीव बैरागी, दीपक त्रिपाठी,वीरेन्द्र सिंह,राजेन्द्र त्रिपाठी,नारेन्द्र सिंह तिवारी, केके कुशवाहा, प्रकाश पाण्डेय सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।