टिकट न मिलने से नाराज पूर्व विधायक ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस से इस्तीफा देकर बसपा की सदस्यता ली।
,,
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। काफी विचार मंथन के बाद फाइनल हुई कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी होने के कुछ घंटों के अंदर ही पार्टी में बवाल मचा हुआ है। टिकट की आस लगाए बैठे नेताओं को टिकट न मिलने से उनकी नाराजगी खुलकर सामने आ रही है और कई नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। नागौद सीट से टिकट न मिलने से नाराज पूर्व विधायक यादवेन्द्र सिंह ने कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया है।