सतना. र-प स्क्वेयर डांस ग्रुप द्वारा सिंधी कैंप में तीन दिवसीय डांस वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसका समापन शनिवार को किया गया। इस तीन दिवसीय वर्कशॉप में इंडियाज गॉट्स टैलेंट में डांस का जलवा बिखेरने वाले दिल्ली के साहिल मेहरा ने कई डांस विधाओं के बारे में बताया और स्पेशल डांस स्टंट सिखाया। उन्होंने डांस के 20 स्टंट को प्रॉप की मदद के करना सिखाया। इसके अलावा इस समय चल रहे लेटेंस्ट डांस स्टाइल से भी रूबरू कराया। साथ ही शहर के बच्चों को रियालिटीज डांस शो में पार्टिसिपेट करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही बताया कि शहर में कही भी डांस प्रतियोगिता हो उसमे जरूर भाग लें ताकि समय रहते आपकी झिझक खत्म हो सके और बड़े प्लेटफॉर्म में टैलेंट को खुलकर प्रजेंट कर सकें। समापन सत्र में कार्यशाला में भाग लेने वाले 50 म से पार्टिसिपेंट्स ने डांस का डेमोस्ट्रेशन देकर एक्सपर्ट को आश्चर्य चकित कर दिया। समापन सत्र में डांस एक्सपर्ट द्वारा सभी पार्टिसिपेंट्स को डांस वर्कशॉप का सर्टिफिकेट भी दिया गया। कार्यशाला का आयोजन संस्था के राहुल वर्मा, पवन, पंकज, रवि ने किया।