देउ गांव से लौटते समय रात 9 बजे हुआ हादसा
सतना। देउ गांव से लौट रहा डायल 100 वाहन रास्ते में पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया। शनिवार रात लगभग 9 बजे हुए इस सड़क हादसे में ताला थाना के चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। इनमें दो पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटे आई, जिन्हें इलाज के लिए ग्रामीणों द्वारा मेडिकल कालेज रीवा में भर्ती कराया गया है।
शाम 7 बजे कंट्रोल रूप भोपाल से डायल 100 को यह सूचना मिली थी की ताला थाना क्षेत्र के देउ गांव में एक शव पेड़ से लटक रहा है। इसकी सूचना मिलते ही ताला थाना पुलिस डायल 100 में सवार होकर गांव पहुंची। पेड़ से लटक रहे शव को नीचे उतार कर उसका पंचनामा किया और शव को पीएम के लिए भेज दिया। मर्ग कायम करने के बाद थाना पुलिस डायल 100 में सवार होकर थाना लौट रहा थी। वाहन गांव से 500 मीटर की दूरी पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा कर पटल गया।
इस हादसे में ताला थाना में पदस्थ्य एएसआई समयलाल, आरक्षक दीपक, जितेन्द्र व चालक सुजीत पटेल घायल हो गए। वाहन में आगे बैठे दीपक व चालक सुजीत के सिर में गंभीर चोटे आई। थाना प्रभारी केएन बंजाने ने बताया की गांव की सड़क खराब थी जिससे डायल 100 वहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया।