11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

MP के इन 3 जिलों में बनेंगे आउटडोर ओपन जिम, आमजन से लेकर खास तक एक साथ करेंगे कसरत

खेल और युवा कल्याण विभाग ने की पहल

2 min read
Google source verification
department of sports and youth welfare Outdoor open gym news in hindi

department of sports and youth welfare Outdoor open gym news in hindi

सतना। खेल और युवा कल्याण विभाग ने स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए प्रदेश के तीन जिलों में आउट डोर ओपन जिम बनाने का फैसला लिया है। पहले चरण में सतना समेत सागर व देवास जिले को चुना गया। यहां के लिए जिम से संबंधित मशीनें मंगाने का आर्डर भी दिया जा चुका है।

उम्मीद है कि सबसे पहले सतना में आउटडोर ओपन जिम की मशीनें पहुंच जाएंगी। विभागीय अधिकारियों का कहना है, आने वाले दो दिनों में मशीनें सतना पहुंचने के बाद टेक्निकल स्टॉफ की मदद से इन्हें चालू कर दिया जाएगा।

जिम में होंगी 17 मशीनें
ओपन जिम दादा सुखेंद्र सिंह स्टेडियम जवाहर नगर में बनेगा। इस ओपन जिम में लगने वाले उपकरणों पर एक साथ करीब 25 व्यक्ति कसरत कर सकते हैं। जिम में 17 तरह के विशेष उपकरण मंगवाए गए हैं। इसमें लेग प्रेस, एयर वॉकर, पुल चेयर, रोविंग मशीन, टिवस्टर सिटिंग, चेस्ट प्रेस, एलेक्टिकल एक्सेसाइजर, सेटअप स्टेशन, सोल्डर व्हील, स्टेपर, चिनअप वॉर, आर्म व्हील, एयर स्विंग शामिल हैं।

यह मानते हैं एक्सपर्ट
फिटनेस के जानकार बताते हैं, केवल पैदल चलना ही फिटनेस के लिए काफी नहीं है। बढ़ती उम्र के साथ हर व्यक्ति की मांसपेशियां कमजोर होने लगती हैं। स्वस्थ शरीर और जोड़ों की लचक के लिए पैदल चलने के साथ अन्य व्यायाम भी जरूरी हैं। एेसे में आउट डोर ओपन जिम बेहतर उपाय है।

स्टेडियम में बनेगा जिम
आउटडोर ओपन जिम बनाने के लिए सागर में जिला खेल परिसर, सतना में दादा सुखेन्द्र सिंह स्टेडियम जवाहर नगर और खेल प्रशिक्षण केंद्र देवास को चुना गया है। जिम की मशीनों की सप्लाई का ऑर्डर विभाग ने मेसर्स खालसा एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड मेरठ को दिया है। जो सबसे पहले सतना में मशीनों की सप्लाई देने जा रहा है।

खेल और युवा कल्याण विभाग ने आउट डोर ओपन जिम बनाने के लिए सागर, देवास के साथ सतना को चुना है। यह जिम आम लोगों के लिए बनाई जा रही है। मशीनें आते ही चालू कर दी जाएंगी।
गुरुकरन सिंह, एडिशनल एसपी, सतना