
District CEO - Instructions given by observer for action on FST Team
सतना. विधानसभा मैहर के प्रेक्षक ई सरावनावेलराज शनिवार को सुदूर मतदान केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाएं देखी। क्षेत्र के कई टैंकरों में विधायक का नाम नहीं मिटे होने पर जनपद सीइओ की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए कार्रवाई करने के निर्देश रिटर्निंग अधिकारी को दिए। कहा, अगर कार्रवाई नहीं होती है तो आयोग को लेख किया जाएगा।
मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
प्रेक्षक ने पन्ना जिले की सीमा से लगे मतदान केन्द्र लेदरी के निरीक्षण के दौरान पाया कि यहां से १०० मीटर के अंदर ही पोस्टर बैनर लगे हुए हैं। इस पर आपत्ति जाहिर की। मतदान केन्द्र पनौहा में पाया कि यहां छोटे बच्चों को लेकर रैली निकाली जा रही है। उन्होंने देखा कि यहां पर एफएसटी टीम भी खड़ी है। टीम लीडर सहायक श्रम निरीक्षक धुर्वे को फटकार लगाई और संबंधितों पर कार्रवाई करने कहा।
अवैध होर्डिंगस हटा गए
उन्होंने नौनिया, करौंदिया, लेदरी, अमुआ, सभागंज, मनौहा मतदान केन्द्रों का जायजा लिया। उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी को बताया कि अभी भी यात्री प्रतीक्षालयों में विधायकों के नाम और फोटो नजर आ रहे हैं। टैंकरों से नाम पूरी तरह नहीं मिटाए गए हैं। उनके साथ रिटर्निंग ऑफिसर हेमकरण धुर्वे, लायजनिंग आफिसर आत्म प्रकाश चतुर्वेदी रहे।
इधर, मतदाता पर्ची वितरण की जिम्मेदारी तय
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि मतदान दिवस के पूर्व 18 से 22 नवम्बर तक मतदाता पर्ची का वितरण किया जाना सुनिश्चित किया जाए। मतदाता पर्ची वितरण में बी.ए.जी. के समस्त सदस्य बीएलओ, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, कार्यकर्ता, सहायिका, आशा, ऊषा कार्यकर्ता, स्थानीय शिक्षक एवं पटवारी की जिम्मेदारी रहेगी कि वे प्रत्येक मतदाता के घर जाकर मतदाता पर्ची का वितरण करें।
Published on:
19 Nov 2018 02:04 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
