
Instructions issued: All officers-employees must do postal ballot
सतना. 28 नवंबर को मतदान है। दल में नियुक्त सभी अधिकारी-कर्मचारी, मतदान दलों को पहुंचाने के लिए लगाए गए वाहनों के चालक-परिचालक एवं दल की सुरक्षा में लगे कर्मचारी अपने मताधिकार से वंचित न होने पाएं इसके लिए डाकमत पत्र जारी किए जा रहे हैं। दलों में नियुक्त पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण के दौरान डाकमत पत्र के आवेदन का प्रारूप-12 प्रदान किया जा चुका है।
वोटिंग 28 नवंबर को
बताया है कि डाकमत पत्र से मतदान के लिए सभी लिफाफों में पृष्ठ भाग में मतपत्र नम्बर का उल्लेख करें एवं सभी प्रविष्टियां पूर्ण रूप से भरी हुई होना चाहिए। बैलेट पेपर से मतदान करने के लिए दस्तावेज के रूप में चुनाव ड्यूटी आदेश, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक, भाग संख्या, मतदाता सरल क्रमांक, एपिक नम्बर (जानकारी आनलाईन लिंक से निकाली जा सकती है) जरूरी है।
सीलिंग के वक्त राजनैतिक दल उपस्थित रहें
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के अध्यक्ष सचिव को सूचित किया है कि 18 नवम्बर को फेसिलिटेशन सेंटर में डाक मतपत्र पेटियों को सील करते समय प्रात: 9.30 बजे उपस्थित हों। मतदान कर्मियों द्वारा प्रात: 11 बजे से सांय 5 बजे तक डाक मतपत्र से मतदान किया जायेगा। मत पेटियों की सीलिंग स्थल कन्या धवारी, व्यंकट क्रमांक 2 सतना तथा शा.कन्या महाविद्यालय सतना में स्वयं अथवा प्राधिकृत प्रतिनिधियों को उपस्थित होने कहा गया है।
Published on:
19 Nov 2018 01:50 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
