
District Election Officer inspected of satna Strong Room
सतना। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान सामग्री वितरण, मतगणना और स्ट्रांग रूम की स्थिति देखने सोमवार की सुबह कलेक्टर राहुल जैन उत्कृष्ट उमावि व्यंकट क्रमांक-1 पहुंचे। यहां दिखी अव्यवस्थाओं पर असंतोष जताते हुए इन्हें 15 दिन में दुरुस्त करवाने के निर्देश संबंधित निविदाकार को दिए। साथ ही संबंधित विभागीय अधिकारियों पर तेजी से काम करवाने को कहा। इस दौरान स्ट्रांग रूम के दो कमरों में छत से पानी का सीपेज देख वे भड़क गए। उन्होंने निविदाकार को दो टूक चेताया कि इस वजह से हमें एक भी समस्या आई तो तुम्हे जेल भेज दूंगा। इसके बाद उन्होंने वाहन पार्किंग स्थल, प्रवेश निकासी द्वार आदि का जायजा लिया। उनके साथ आरओ पीएस त्रिपाठी भी मौजूद रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूम के निरीक्षण के दौरान कमरों की छतों से पानी के सीपेज और टपकने के मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि हमें हर हाल में कंडीशन सही चाहिए। यदि इस वजह से एक भी मशीन में कोई भी खराबी हुई तो खैर नहीं। उन्होंने कहा कि समय कम है तेजी से काम पूरा करें। लोनिवि के अधिकारियों को चेताया कि पूरी तरह व्यवस्थित कमरे और अन्य सुविधाएं समय सीमा में पूरी हो जानी चाहिए। इस दौरान इवीएम और बाक्स रखने के स्थलों को भी देखा। फ्लोरिंग का काम भी अधूरा होने पर असंतोष जताया और रैम्प की स्थिति को सही नहीं माना। सामग्री वितरण का स्टोर भी पता किया।
बंद करवाया सिलेंडर वितरण
मतदान सामग्री स्थल से लगी सड़क और भवनों का भी जायजा लिया। इस दौरान यहां पर रिफिल सिलेंडरों का वितरण होता देख उन्हें तत्काल बंद करने कहा। पूरे परिसर में फैले मलबे को भी तत्काल हटाने के निर्देश दिए।
नक्शे में देखा प्लान
कलेक्टर ने इस दौरान लोनिवि द्वारा लाए गए पूरे प्लान का ब्लू प्रिंट देखा। नक्शे से जानकारी लेने के बाद मतगणना कक्ष की स्थिति भी देखी। यहां आवश्यक बैरिकेडिंग के संबंध में भी दिशा-निर्देश देने के साथ ही कहा कि मूवमेंट सही रहे यह व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित रहे।
Published on:
30 Oct 2018 02:04 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
