21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैहर में भीषण हादसा: स्कूल से घर लौट रही छात्रा को ट्रक ने रौंदा, मौत से आक्रोशित भीड़ ने किया चक्काजाम

मौके पहुंचे तहसीलदार, समझाइश के बाद खुलवाया जाम

2 min read
Google source verification
horrific accident in maihar madhya pradesh

horrific accident in maihar madhya pradesh

सतना। मैहर में सोमवार शाम स्कूल से घर लौट रही छात्रा को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। इससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीण भड़क गए और चक्काजाम कर दिया। घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण पुलिस की सुनने को तैयार नहीं थे। उसके बाद तहसीलदार पहुंचे और समझाइश देकर मार्ग खुलवाया।

ये है मामला
पोड़ी निवासी गायत्री कुशवाहा (16) शासकीय कन्या शाला मैहर में 10वीं की छात्रा थी। वह सोमवार को स्कूल की छुट्टी के बाद साइकिल से घर लौट रही थी। जब छात्रा मैहर बाइपास के पास पहुंची तो सामने से आ रहे तेज गति ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया। ट्रक की जोरदार टक्कर से छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के ग्रामीण हादसा देख भड़क गए। उन्होंने बाइपास पर जाम लगा दिया।

वाहनों की गति नियंत्रित नहीं
उनका कहना था कि वाहनों की गति नियंत्रित नहीं रहती। हमेशा दुर्घटना का डर रहता है। उसी का परिणाम यह हादसा है। वे मुआवजे की मांग भी कर रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस टीम की भी ग्रामीण सुनने को तैयार नहीं थे। उसके बाद मैहर तहसीलदार पहुंचे और आश्वासन दिया कि सुरक्षा को लेकर कदम उठाए जाएंगे। साथ ही पीडि़त पक्ष को नियमानुसार राहत दी जाएगी। उसके बाद ग्रामीण माने और चक्काजाम खत्म किया।

ट्रक सहित चालक फरार...
हादसे के बाद चालक ने ट्रक नहीं रोका। वह ट्रक सहित फरार हो गया। उसके बारे में बताया गया कि वह कटनी की ओर से आ रहा था, उसकी गति काफी तेज थी। अनियंत्रित गति से सड़क पर दौड़ रहा था। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

डेढ़ घंटे तक जाम...
मैहर बाइपास करीब डेढ़ घंटे तक जाम रहा। इससे दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंसे रहे। जाम खुलने के बाद पुलिस ने एक-एक कर वाहनों को निकलवाया।