20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेंगू एवं चिकनगुनिया से डरें नहीं, सावधानी रखें

बस इतना करें तो नहीं होगा डेंगू न ही होगा चिकुनगुनिया

less than 1 minute read
Google source verification
medical and helth

Three dengue patients in bhilwara

सतना. राष्ट्रीय वाहक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत डेंगू एवं चिकनगुनिया से आउटब्रेक न हों। इस हेतु अभी से बचाव एवं नियंत्रण के प्रभावी उपाय किया जाना आवश्यक है। प्राय: यह देखने में आता है कि क्षेत्र में बुखार के मरीज सामान्य से बहुत अधिक संख्या में आने लगते हैं, तब जाकर प्रतिबंधात्मक उपाय प्रारंभ किए जाते हैं, किंतु तब तक बहुत देर हो चुकी होती है एवं बीमारी पर नियंत्रण पाना कठिन हो जाता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि डेंगू एवं चिकनगुनिया बीमारी फैलाने वाले मच्छर का नाम एडीज है। यह मच्छर दिन के समय ही काटता है। उन्होंने सलाह दी है कि अचानक तेज सिरदर्द व बुखार होना, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द होना, आंखों के पीछे दर्द होना, जी मचलाना और उल्टी होना आदि लक्षण होने पर तुरंत नजदीकी अस्पताल में डॉक्टर की सलाह लें। डॉक्टर के परामर्श बिना कोई भी दवाई का प्रयोग न करें। डेंगू से बचाव हेतु अपने घर के आसपास पानी जमा न होने दें, नालियों मे तेल या जला हुआ आयल डाल दें तथा घर में पानी की टंकी, गमलों, टूटे फूटे बर्तनों, पक्षियों के पीने के पानी के बर्तनों, पुराने टायरों एवं कूलर में ज्यादा समय तक पानी जमा न होने दें। तीन दिन में पानी को निकाल दें।