17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रामीणों ने सड़क किनारे पौध रोपण कर किया पौधों का दान

गांव को हरा भरा करने ग्रामीण हुए एकजुट

2 min read
Google source verification

सतना

image

Rajesh Sharma

Aug 13, 2018

Donation of plants by the satna villagers

Donation of plants by the satna villagers

सतना । जिले के अमरपाटन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गड़ौली के ग्रामीणों ने हरियाली को अपने जीवन का उद्देश्य बनाकर सड़क किनारे पौध रोपण किया साथ ही पौधों का दान किया। इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए गांव के लोगों ने सभी को एक मंच के निचे एकत्रित कर इसे अभियान बना लिया है। अपने घरों एवं खेतों में तो सभी पौधे लगा लेते है लेकिन जब सार्वजनिक स्थानों की बात आती है तो सरकार पर सब कुछ छोंड़ दिया जाता है। माना भी यही जाता है कि यह तो सरकार का काम है पंचायत करे, लेकिन सरकार और पंचायतें गांव को कितना हरा भरा कर पाई है यह भी जनता जानती है। अपने गांव की सड़क के दोनो किनारे कभी हरा भरा होता था लेकिन वर्तमान में अधिकांश पौधे खत्म हो गये जिससे एक तरफ जहां गांव का हरा भरा वातावरण खत्म हुआ वहीं लोगों को अब मौसमी फ ल के अलावा छाया और शुद्ध हवा भी नही मिल पा रही।
हर घर ने दिया पौधा दान :
ज्ञात हो किगड़ौली गांव की जनता ने अपने गांव की मुख्य सड़क जो कि अमरपाटन से सतना की ओर जाती है उसके किनारे पौधे लगाने का न केवल निर्णय लिया बल्कि अपने-अपने घरों से पौधे भी दान किये और स्वयं पौधों को रोपित करने एवं सुरक्षा घेरा बनाने का काम किया।
हर किसी के लिए रविवार का दिन मुकर्रर किया :
इस शुभ काम के लिये गांव के लोगों ने रविवार का दिन तय किया। सुबह 8 बजे से गांव में बैठक कर गांव की विभिन्न समस्याओं पर अपनी अपनी बात रखी। प्रमुख बातों में गांव में चारों तरफ गंदगी, शौचालयों का गंदा पानी सड़क पर आना, हैण्डपंपों के पास सोख्तापिट या पानी टंकी जैसी व्यवस्था नही होना, अतिक्रमण, गांव में ग्रामसभा नही होना, पंचायत द्वारा गांव को विकास से दूर रखना आदि कई समस्यायें लोगों के द्वारा उठाई गई साथ ही यह भी कहा गया कि गांव की जनता कभी ग्रामसभा बैठक नही करती जिस कारण से समस्यायें बनी हुई है।