
परीक्षा की तैयारी करने के आसान टिप्स, आप भी बच्चों की करें मदद
सतना. बच्चों के फाइनल एग्जाम में अब बहुत कम समय रह गया है। छात्र एग्जाम की तैयारी में जोर-शोर से लगे हैं। परीक्षा के दौरान बच्चों को पैरेंट्स के सपोर्ट की बहुत ज्यादा जरूरत होती है। आज हम बता रहे हैं कि पैरेंट्स किस तरह से बच्चों की मदद कर सकते हैं।
-बच्चे के पढ़ने के लिए कम शोर वाले कमरे की व्यवस्था करें।
-अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए प्रत्येक सब्जेक्ट की समुचित पढ़ाई करने के लिए टाइम मैनेजमेंट में उसकी मदद करें।
-बच्चे की पढ़ाई के प्रत्येक 45 मिनट से 60 मिनट के सेशन के बाद उसे रिलैक्स होने के लिए नियमित ब्रेक लेने को कहें।
-पढ़ाई के दौरान बच्चे की डाइट का ध्यान रखें, उसे उचित अंतराल पर पौष्टिक आहार दें, जिससे उसका एनर्जी लेवल बना रहे।
-बच्चे को सब्जेक्ट याद करने के बाद रिवीजन करने को कहें, लिखने का अभ्यास कराएं।
-पढ़ने के दौरान बच्चे को जो समस्याएं अनुभव हों, उन्हें लेसन के नाम के साथ अलग नोटबुक में नोट करने को कहें। सप्ताह में एक बार उनके समाधान में मदद करें या अध्यापक की मदद लेने को कहें।
-बच्चे की योग्यता और क्षमता को पहचानते हुए उसे उच्चतम स्कोर प्राप्त करने के लिए प्रेरित करें। अवास्तविक और काल्पनिक लक्ष्य तय न करें।
-बच्चे को हमेशा पॉजिटिव तरीके से प्रेरित करें। यह समझाएं कि सफलता के लिए कठोर परिश्रम जरूरी है। परिश्रम द्वारा ही अपेक्षित सफलता प्राप्त की जा सकती है।
Published on:
11 Feb 2023 05:27 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
