
bijli
सतना. कई माह से बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर शिकंजा कसते हुए बिजली कंपनी के अधिकारियों ने शुक्रवार को मैहर देवी धाम क्षेत्र में कनेक्शन काटने की कार्रवाई की। कनिष्ठ यंत्री कैलाश बेलदान के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम ने देवीधाम क्षेत्र के बिल बकायादारों के निवास व दुकानों में दबिश देते हुए दो दर्जन से अधिक कनेक्शन काट दिए।
बकायादारों में शारदा प्रबंधन समिति द्वारा संचालित यात्री निवास भी शामिल था। टीम ने यात्री निवास पर बिल बकाया होने के कारण कनेक्शन काट दिया। इससे यात्री निवास प्रबंधन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में बकाया बिज जमा कराया गया, तब कहीं जाकर कनेक्टशन जोड़ा गया। कनिष्ठ यंत्री ने कार्रवाई करते हुए एक दिन में बकायादरों से दो लाख रुपए बिल की वसूली की वहीं राशि जमा न करने पर दो दर्जन से अधिक कनेक्शन काटे गए। एई कैलाश बेलदार ने बताया कि नगर में उपभोक्ताओं पर लाखों रुपए का बिल कबाया है।
बकाएदार उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर कनेक्शन काटने की सूचना पूर्व में दी जा चुकी है। इसके बाद भी उपभोक्ताआें ने बिल का भुगतान नहीं किया। इसलिए बिल वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है। एेसे उपभोक्ता जिन पर १० हजार से अधिक बिल बाकी है वह असुविधा से बचने तत्काल बिल का भुगतान करें। नहीं तो उसके कनेक्शन काट दिए जाएंगे।
Published on:
30 Nov 2019 11:47 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
