26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोनवर्षा के ग्रामीणों ने रोका प्रभारी मंत्री का काफिला, मांगा पीएम आवास

ग्रामीणों ने की नारेबाजी, 10 मिनट तक रुका रहा काफिला

2 min read
Google source verification
villagers stopped convoy of minister in charge, sought PM aawas

villagers stopped convoy of minister in charge, sought PM aawas

सतना. मझगवां जनपद की ग्राम पंचायत कारीगोही में आयोजित 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे प्रभारी मंत्री का बीच रास्ते सोनवर्षा के ग्रामीणों ने घेराव कर लिया। गांव में एक भी पीएम आवास स्वीकृत न होने, शौचालय न होने सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर बीच सड़क पर बैठे ग्रामीणों ने मंत्री को आगे जाने का रास्ता तब दिया जब वे अपने वाहन से उतर कर उनके पास आए और मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया।

तख्ती लेकर रोका रास्ता
प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया शुक्रवार को कारीगोही पंचायत में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इसकी जानकारी मिलने पर सोनवर्षा के ग्रामीण हाथों में मांगों की तख्तियां लिए सोनवर्षा मोड़ के पास बीच सड़क पर बैठ गए। ग्रामीणों का कहना था कि उनका पूरा गांव पीएम आवास के सर्वे से छोड़ दिया है। जिससे आदिवासी बाहुल्य सोनवर्षा में एक भी व्यक्ति को पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। यहां शौचालय भी नहीं है। स्वीकृत सड़क के बाद भी आधा किलोमीटर का हिस्सा नहीं बना है। गांव में पानी की भी उचित व्यवस्था नहीं है। इन मांगों को लेकर बीच सड़क पर जब ग्रामीण धरने पर बैठे थे तब जिपं सीइओ का भी वाहन आया। कुछ देर इनका वाहन भी घेराव में फंसा रहा लेकिन किसी तरह यह वाहन आगे निकल गया। इस दौरान तक यहां स्थानीय वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद प्रताप सिंह भी पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे परेशान न हों, मंत्री जी से मुलाकात करवा देंगे। तभी पीछे से आ रहे प्रभारी मंत्री के काफिले को देख ग्रामीणों ने पूरी तरह से रास्ता जाम कर दिया।

लेकिन बात नहीं बनी

इस दौरान पायलट वाहन से पुलिस अधिकारी आए और रास्ता खोलने की समझाइश देने लगे, लेकिन बात नहीं बनी। तब प्रभारी मंत्री वाहन से उतर कर आए। उन्होंने ग्रामीणों की समस्या सुनी। ग्रामीणों ने कहा कि आप सोनवर्षा वाले रास्ते से होकर चलें और गांव की स्थिति देखें।

किया गांव जाने का वायदा

प्रभारी मंत्री ने समझाया कि वे लौट कर गांव आएंगे और आपकी मांगे पूरी की जाएंगी। इसके बाद स्थानीय कांग्रेस नेताओं की समझाइश के बाद ग्रामीण माने और मंत्री को आगे जाने का रास्ता दिया। लगभग 10 मिनट तक यहां मंत्री का काफिला रुका रहा। जब तक काफिला ठहरा रहा तब तक सुरक्षा में तैनात अमले की सांसे बढ़ी रहीं।

आवास प्लस में जुड़ा है नाम
इस मामले में पीएम आवास योजना के अधिकारियों का कहना है कि एसईसीसी सर्वे में मझगवां के कई गांवों छूट गए थे। जिसमें सोनवर्षा भी एक है। इन गांवों के पात्रों के नाम आवास प्लस में जोड़े जा चुके हैं। अभी इनका टारगेट शासन से प्राप्त नहीं हुआ है। जैसे ही टारगेट प्राप्त होता है यहां की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।