27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर: विद्युत कंपनी अब बकायादारों के घर में बजाएगी DJ, यहां पढ़ें पूरी खबर

2 अरब वसूलने के जतन, गांव-गांव शोर मचाते घूमेंगे वाहन, मौके पर जमा कराएंगे राशि

2 min read
Google source verification
electricity department information news in satna madhya pradesh

electricity department information news in satna madhya pradesh

सतना। यदि आप बिजली कंपनी के बकायादार हैं तो कभी भी आपके घर के सामने डीजे बज सकता है। डीजे में फिल्मी गाने की बजाय उन गानों का शोर होगा, जिसे आप सुनना कतई पसंद नहीं करेंगे। डीजे में बजने वाले गाने आपके लिए डरावने हो सकते हैं। गानों के बोल आपकी संपत्ति जब्त कर जेल भेजने की धमकी भरे वाले भी हो सकते हैं।

दरअसल, जब्ती, कुर्की व कनेक्शन काटने के बावजूद बिजली के बकायादार उपभोक्ताओं से राशि वसूलने में विद्युत कंपनी के अफसरों के पसीने छूट रहे हैं। बकाया वसूलने विद्युत कंपनी नए-नए तरीके अपना रही है। बावजूद ज्यादातर बकायादार बिल जमा नहीं करा रहे। कंपनी ने अब तय किया है कि वाहनों में स्पीकर व डीजे के जरिए बकायादारों के घर के सामने बिल जमा नहीं करने के अंजाम बताए जाएं।

कंपनी अधिकारियों का अनुमान है कि एेसा करने से बकायादार उपभोक्ता मौके पर ही बिल का भुगतान कर देंगे। अमरपाटन डिवीजन में कंपनी ने यह प्रयोग शुरू कर दिया है। यहां अधिकारियों के वाहन में स्पीकर लगा दिए गए हैं। आने वाले दिनों में डीजे के कानफोडू़ स्पीकर लगाने की बात कही जा रही है।

'बिजली चली जाएगी, अंधेरा ही अंधेरा
बकायादारों के नाक में दम करने के लिए विद्युत कंपनी ने तीन-चार गाने कंपोज कराए हैं। बिजली न चुराना सुन मोर भइया व बिजली कट जाएगी तो अंधेरा ही अंधेरा छा जाएगा जैसे मेलोडी ट्यून में गाने बजाकर चेतावनी दी जा रही है। गानों के बीच-बीच में चेताया जा रहा कि बिजली चुराने पर चोरी का केस व बकाया नहीं जमा करने पर घर में रखे वाहन, टीवी, मोटर, फ्रिज, कूलर आदि सामान कुर्क कर नीलाम कर दिए जाएंगे।

सवा दो करोड़ के बकाए ने तोड़ी कमर
पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों के अनुसार, जिले में उपभोक्ताओं पर सवा दो करोड़ के बकाए ने कंपनी की कमर तोड़ दी है। जबलपुर स्थिति कंपनी मुख्यालय शक्ति भवन से वसूली का खासा दबाव है। वसूली नहीं होने विद्युत की सतत आपूर्ति बाधित हो रही है क्योंकि राशि नहीं होने से जले व खराब ट्रांसफॉर, टूटे पोल व लाइन नहीं बदली जा रही।

कंपनी हर माह करोड़ों की बिजली खरीदकर उपभोक्ताओं को देती है। यदि लोग बिल नहीं जमा करेंगे तो कैसे नए ट्रांसफॉर्मर व पोल लगेंगे। कंपनी ने तय किया है कि कुर्की अभियान को तेज कर हर एक बकायादार से वूसली हो। स्पीकर के जरिए मुनादी शुरू हो गई है जिसे और तेज किया जाएगा।
वीके जैन, अधीक्षण यंत्री

फैक्ट फाइल

- जिले में विद्युत उपभोक्ता 4 लाख 8 हजार
- बकायादार - 50 हजार
- बकाया राशि - 225 करोड़