
विद्युत लाइन में भड़की आग, बाजार में मची अफरा-तफरी
सतना. भीषण गर्मी और ओवरलोडिंग की मार शहर में फैला विद्युत लाइनों का संजाल नहीं झेल पा रहा। मंगलवार को पारा ४४ डिग्री पर पहुंचते ही शहर की विद्युत लाइनों में लगी वॉयर पिघलने लगी। तारों में स्पॉर्क होने से हनुमान चौक के रिहायशी इलाके में लगे ट्रांसफॉर्मर में आग भड़क उठी। देखते ही देखते विद्युत तार धू-धू-कर जलने लगा। तार में हो रहे धमाके और तेज स्पार्किंग से लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। दुकानदार अनहोनी की आशंका के भय से दुकानों से बाहर निकल आए और अपने स्तर पर आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। विद्युत सफाई चालू होने के कारण आग प्रचंड होती गई।
लाइन में आग लगने की जानकारी व्यापारियों ने अधिकारियों को दी। तब जाकर बाजार क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद हुई। बिजली गुल होते ही विद्युत तार एवं ट्रांसफॉर्मर में हो रही स्पार्किंग बंद हो गई। लोगों ने फायर सिलेंडर एवं पानी की बौछार मारकर किसी प्रकार आग पर काबू पाया, तब कहीं जाकर स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।
15 दिन में दूसरी घटना
हनुमान चौक के रिहायशी और भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में विगत 15 दिन में विद्युत लाइन में आग भड़कने की यह दूसरी बड़ी घटना है। व्यापारियों ने बताया कि सड़क किनारे भवन से सटाकर गाड़ा गया ट्रांसफॉर्मर ओवरलोड है। इसके चलते आए दिन इसमें स्पार्क की घटनाएं होती रहती हैं। तार लोगों के छज्जे से सट कर निकले हंै। यदि किसी दिन रात में तार में आग भड़की तो बाजार क्षेत्र में आगजनी की बड़ी घटना हो सकती है।
Published on:
29 May 2019 09:15 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
