27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राम रहीम को भी मात दे रहा था एमपी का ये संत, जिसके कारनामे सुन दातों तले दबा लेंगे अंगुली…

वेटर और गार्ड के बाद बन गया था इच्छाधारी, राम ने जहां काटा वनवास वहां बनाया भव्य मंदिर।

2 min read
Google source verification
 राम रहीम को भी मात दे रहा था एमपी का ये संत, जिसके कारनामे सुन दातों तले दबा लेंगे अंगुली...

राम रहीम को भी मात दे रहा था एमपी का ये संत, जिसके कारनामे सुन दातों तले दबा लेंगे अंगुली...

सतना। आप, यौन शोषण में दोषी करार दिए गए सच्चा डेरा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम सिंह से तो परिचित हैं, लेकिन हम मध्यप्रदेश के सतना के पड़ोसी जिले के एक ऐसे संत से आपको रूबरू कराने जा रहे हैं जो राम रहीम को भी मात दे गया। उसके कारनामें सुनकर लोगों ने दातों तले अंगुलियां दबा ली। वेटर और गार्ड से वह कब इच्छाधारी संत बन गया, किसी को पता ही नहीं लगा लेकिन जब उसकी पोल खुली तो लोग हैरत में पड़ गए।

खुद को भगवान का अवतार बताने वाला इस इच्छाधारी संत का जन्म चित्रकूट से लगे एक गांव में हुआ था। राजीव रंजन उर्फ शिवा उर्फ शिवमूरत द्विवेदी से वह स्वामी भीमानंद उर्फ इच्छाधारी बाबा बन गया। वह सांप के साथ घूमने और नागिन डांस के लिए हमेशा चर्चा में रहता था। लेकिन वह असल में दिल्ली में वर्ष 2010 में सेक्स रैकेट चलाते धरा गया। उसके रैकेट में एयरहोस्टेस तक शामिल थी। वह 1988 में दिल्ली चला गया था। जहां नेहरू प्लेस के एक 5 स्टार होटल में गार्ड बन गया था. 1997 में लाजपत नगर में मसाज पार्लर में काम करने लगा. 1997 और 1998 में उसे वेश्यावृत्ति के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. जेल से बाहर आने के बाद उसने अपना नाम बदल लिया और वह खुद को इच्छाधारी संत स्वामी भीमानंद जी महाराज बताने लगा। फिर सेक्स रैकेट चलाने लगा और वर्ष 2010 में दूसरी बार गिरफ्तार हुआ। अब दिल्ली की जेल में है।

ऐसे ऐसे कारनामे
- सांप के साथ घूमता था। करता था नागिन डांस, जिससे प्रभावित हो जाती थी महिलाएं।
- दिन में संत के भेष में रहता। रात होते ही जींस, टीशर्ट पहनकर धंधे में उतर जाता।
- सांसद से लेकर नेता, पुलिस अफसर और उद्योगपति उसकी चरणवंदना करते थे।
- गाडिय़ों के काफिले के साथ पहुंचता था गांव। मध्यप्रदेश के चित्रकूट में उसने तीन मंजिला सांई बाबा का भव्य मंदिर बनवाया है।
- 600 से अधिक हाईप्रोफाइल लड़कियां थी उसके सेक्स रैकेट में।
- मोबाइल का एक साल का बिल 5.21 लाख था।
- उसके 13 बैंक खाते थे, जिनमें 90 लाख जमा थे। तीन लग्जरी कारें उसके नाम थी। इन सबको ईडी ने जब्त कर लिया है।

दसवीं तक की थी पढ़ाई
दसवीं तक पड़े इस फर्जी बाबा को पैसे का इतना नशा सवार था कि वह करोड़पति बनने के लिए हर जतन करने लगा था। वेश्यावृत्ति का रैकेट कई राज्यों में फैला लिया था।

राम रहीम की तरह बनवा रखी थी गुफा
भीमानंद ने संत राम रहीम सिंह की तरह अपने लिए एक गुफा बनवा रखी थी। जिससे ऐशोआराम के सब सामान मौजूद थे। दिल्ली के खानपुर इलाके में उसका मकान मन्दिर के रूप में बदल गया था। जहां सांसद-विधायक से लेकर नेता और अफसर उसके दर्शन करने आते थे। वह अपने अध्यापन की सीडी भी रिलीज करता था।

ये भी पढ़ें

image