17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आबकारी विभाग ने जब्त की 32 लाख की अंग्रेजी शराब

घर के अंदर से शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, अमरपाटन के कृष्णगढ़ गांव में की गई कार्रवाही, गांव वालों ने घेरा तो बुलाई गई पुलिस

2 min read
Google source verification
Excise Department seized 32 lakh English liquor

Excise Department seized 32 lakh English liquor

सतना. अवैध शराब का संग्रहण, उसका परिवहन और बिक्री पर रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कलेक्टर अजय कटेसरिया के आदेश पर एवं जिला आबकारी अधिकारी विभाग मरकाम के निर्देशन में 32 लाख रुपए कीमत की अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। आबकारी वृत्त सतना क्रमांक 1 में ग्राम कृष्णगढ़ के एक घर से आबकारी दस्ता ने 492 पेटी शराब जब्त करते हुए तस्कर राम प्रकाश सिंह को गिरफ्तार किया है।
आबकारी अधिकारियों ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि राम प्रकाश ने इस बार बड़े पैमाने पर अंग्रेजी शराब मंगाकर अपने घर के अंदर रखी है और मौका पाकर वह उसकी बिक्री करता है। खबर की पुष्टि के बाद आबकारी दल ने छापा मार दिया। आरोपी रामप्रकाश के घर की तलाशी लेने पर 492 पेटी गोवा विदेशी मदिरा कुल 4428 बल्क लीटर जब्त की गई। जिसकी अनुमानित कीमत 31 लाख 98 हजार रुपए बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
अवैध कारोबार में कौन कौन?
आबकारी अधिकारी बताते हैं कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि उसने कहां से कितनी शराब मंगाई और उसके संपर्क में कौन कौन हैं। पैकारी करने के लिए यह शराब दीगर जिले से आने की आशंका है। सूत्रों का कहना है कि शराब के इस अवैध कारोबार में रामप्रकाश के साथ शुभम सिंह, अनिल सिंह, रिंकू सिंह, पप्पू सिंह की हिस्सेदारी है। जो शराब जब्त की गई है उसका बैच नंबर ५२ बताया जा रहा है।
सुरक्षा के लिए पहुंची पुलिस
जब आबकारी अमले ने शराब की पेटियों को जब्त करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो गांव के कई लोगों ने कार्रवाही करने वाले दल को घेर लिया। सुरक्षा के लिहाज से अमरपाटन थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची तब कार्रवाही आगे बढ़ सकी।
इस टीम को मिली सफलता
सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजेश पटेल के निर्देशन में यह कार्रवाही की गई है। जिसमें सहायक जिला आबकारी अधिकारी सूर्यभान कोरी, वृत्त प्रभारी नीलेश गुप्ता, उप निरीक्षक सोनिया ठाकुर, राजकरण त्रिपाठी, आशुतोष तिवारी, धर्मराज सिंह, मंगल दीन कोल, शंकर दयाल प्रजापति, सरिता बिजोरिया, उपायुक्त आबकारी संभागीय उडऩदस्ता रीवा संभाग के अम्बुज त्रिपाठी, कृष्णचन्द्र अवधिया की अहम भूमिका रही।