
Fashion maintains in rainy Season, try these dresses
सतना. एक फैशन की दुनिया ही है जो युवाओं की चाहत की वजह से आए दिन अपडेट होती रहती है। खासतौर पर गल्र्स नए-नए कलेक्शन की दीवानी होती हैं। खुद को भीड़ से अलग रखने के लिए डिजाइनर्स की मदद से नए-नए एक्सपेरिमेंट भी करती हैं । यह समय भले ही बारिश का है लेकिन वे फंकी लुक पाने के लिए गर्मियों के कलेक्शन को कैरी करना चाहते हैं। फैशन डिजाइनर का कहना है, हर सीजन का अलग फैशन होता है। गर्मियों में लाइट और फु ल फैब्रिक से बने कलेक्शन का trend था, इसे बारिश में भी फॉलो किया जा रहा है।
चिकनकारी काम
शहर के यूथ चिकनकारी वर्क पसंद कर रहे हैं। इसमें हर एज ग्रुप के लिए शर्ट, साड़ी, कुर्ती और सलवार सूट शामिल है। यंग जनरेशन का फेवरेट फैब्रिक गर्मियों में डेनिम रहता है, जिसे बारिश में भी पसंद किया जा रहा है। इसके लिए मार्केट में डेनिम बॉटम्स और स्कर्ट टॉप्स के साथ ही क्रोशिया टॉप टीमअप किए गए हैं।
मर्ज कैजुअल और ओकेजन वियर
पहले फैशन रेंज में कैजुअल और फैशन वियर गारमेंट अलग-अलग तैयार किए जाते थे। इस ट्रेंड में गर्मियों के दौरान बदलाव हुआ, लेकिन बारिश में इसे फॉलो किया जा रहा है। अमूमन पार्टी के लिए गल्र्स हैवी ड्रेस पसंद करती हैं। मगर अब डिजाइनर्स कैजुअल और ओकेजन वियर को मर्ज कर गारमेंट डिजाइन कर रहे हैं। इन्हें डिफ रेंट टाइप से तैयार करते हुए घर में ट्रेडिशनल फं क्शन के दौरान पहना जा सकता है। साथ ही फ्रेन्ड के साथ हैंगआउट पर भी जाया जा सकता है। डिजाइनर कहती हैं, बॉक्स प्लीटेड या स्केटर को नॉर्मल टॉप के साथ कैरी करते हुए गर्ल्स कैजुअल लुक पा सकती हैं। इसी तरह फुल फ्लेयर्ड प्लाजो भी कंफ र्ट होते हैं। इन्हें दोनों तरह से कैरी किया जा सकता है। इस सीजन में होने वाले इवेंट में कई तरह के कलेक्शन को सोनम कपूर, आलिया भट्ट और अनुष्का शर्मा कैरी कर रही हैं।
Published on:
22 Jul 2018 07:59 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
