30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video : पेट्रोल नहीं दिया तो पंप पर आए युवकों ने लगाई बाइक में आग

सतना के नागौद कस्बा की वारदात

2 min read
Google source verification

सतना

image

Rajiv Jain

Apr 30, 2018

Fire at Nagod Petrol Pump in satna district Madhya pradesh

Fire at Nagod Petrol Pump in satna district Madhya pradesh

सतना. सतना जिले के नागौद कस्बे में सिंहपुर चौराहे के नजदीक बने पेट्रोल पंप को फूंकने की कोशिश की गई। मोटर साइकिल में सवार होकर पहुंचे दो युवकों ने पेट्रोल पंप पर अपने साथ लाई बाइक पर पेट्रोल छिडक़ा और आग लगा। आग भडक़ते ही दोनों युवक मौके से भाग निकले। पंप कर्मचारियों ने गौर किया तो फायर सेफ्टी सिलेण्डर, रेत और फिर पानी की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया। खबर पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू करते हुए अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अपराध कायम कर लिया है।
हासिल जानकारी के अनुसार, सिंहपुर चौराहा के पास स्थित साईं फिलिंग स्टेशन संजय बागरी और राजकुमार बागरी का है। घटना के बाद पेट्रोल पंप पहुंचे राजकुमार ने पुलिस को घटना के बारे में जानकारी देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। यह बात सामने आई है कि सोमवार की सुबह करीब साढ़े ९ बजे पेट्रोल पंप में बाइक सवार दो युवक पहुंचे। दोनों युवक बोतल में पेट्रोल देने की बात कर रहे थे। कर्मचारी राम निवास रजक ने बोतल में पेट्रोल देने से मना किया तो दोनों युवक पंप में ही रुककर अपनी बाइक से पेट्रोल निकालने लगे। एेसे में किसी ने उनकी ओर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। इसी बीच युवकों ने पेट्रोल बाइक पर छिडक़ाव किया और आग लगाकर भाग निकले। बाइक में लगी आग देख पंप कर्मचारियों ने फायर सेफ्टी सिलेण्डर से आग पर काबू पाने की कोशिश की। जब आग न बुझ़ी तो रेत का इस्तेमाल किया और फिर दमकल पहुंचने पर पूरी तरह आग बुझ सकी।

patrika IMAGE CREDIT: patrika

मौके पर पहुंचे अधिकारी
घटना की सूचना मिलने पर टीआई थाना नागौद भूपेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे। राजस्व विभाग से तहसीलदार लक्ष्मी नारायण शुक्ला और पटवारी राम निहोर आरख भी गए। इधर पेट्रोल पंप कंपनी के अधिकारी भी पहुंच चुके थे। जानकारी मिली है कि घटना के वक्त पेट्रोल पंप में करीब 3-3 हजार लीटर पेट्रोल का स्टॉक था और एक लोड टैंकर भी खड़ा था।

पुरानी रंजिश तो नहीं
पुलिस ने इस मामले में अज्ञात दो व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 435 के तहत आगजनी का मामला दर्ज किया है। अब पुलिस आग में जल चुकी बाइक के मालिक का पता चला रही है। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी आरोपियों को पहचानने की कोशिश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पेट्रोल पंप मालिक व कर्मचारियों से पूर्व की घटनाओं के बारे में भी जानकारी ले रहे हैं। ताकि पता चल सके कि पुरानी रंजिश का कोई मामला तो नहीं?