17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विसर्जन से पहले चल समारोह में बड़ा हादसा, काली मां की प्रतिमा में अचानक भड़क उठी आग, मची भगदड़

MP News : देर रात काली प्रतिमा के विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल, फायर इवेंट के दौरान मां काली की प्रतिमा में अचानक आग लग गई, जिससे एकाएक लोगों के बीच भगदड़ की स्थिति बन गई।

less than 1 minute read
Google source verification
MP News
Play video

MP News :मध्य प्रदेश के सतना जिले से अलग होकर बनाए गए नए मैहर जिले में काली प्रतिमा के विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा होते होते टल गया। दरअसल, फायर इवेंट के दौरान मां काली की प्रतिमा में अचानक आग लग गई, जिससे एकाएक लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई।

हालांकि, गनीमत रही कि फौरन आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा होते होते टल गया। विसर्जन के लिए जा रही काली माँ की प्रतिमा पर रोड शो के दौरान आग भड़क उठी। इसका वीडियो भी सामने आया है।

यह भी पढ़ें- बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद एमपी में अलर्ट, मुंबई पुलिस कर रही अलग-अलग शहरों में छापामारी

हो सकता था बड़ा हादसा

जानकारी के अनुसार, जिले के अंतर्गत आने वाले अमरपाटन कस्बे के आजाद चौक में उस समय हड़कप मच गया, जब यहां विसर्जन के लिए ले जाई जा रही काली माता की प्रतिमा में आग लग गई। घटना के समय मौक पर सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद थे। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई थी। बताया जा रहा है कि पास में जल रहे अनार की चिंगारी से अचानक आग भड़क उठी। कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया। काली माता की प्रतिमा के ऊपर बिजली के तार भी थे, अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो संभवत: बड़ा हादसा हो सकता था।