
Crime (symbolic photo)
सतना. मैहर कोतवाली पुलिस ने शातिर बदमाशों के एक गिरोह को डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया है। मैहर मंदिर आल्हा अखाड़ा के पास से पकड़े गए इस पांच सदस्यीय गिरोह के कब्जे से पिस्टल, कट्टा और एयरगन के साथ धारदार तलवारें जब्त की गई हैं। पुलिस का कहना है कि शातिर बदमाशों का यह गिरोह बड़ी वारदात करने के फिराक में था।
दर्शनार्थियों को बनाते निशाना
बदमाशों की खबर मिलने पर कोतवाली मैहर प्रभारी निरीक्षक विद्याधर पाण्डेय ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद पुलिस टीमें बनाकर रवाना की गईं। जंगल के बीच शराब पी रहे आरोपियों को चारों तरफ से घेराबंदी करते हुए पकड़ा गया है। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह रामपुर पहाड़ की तरफ से आने जाने वाली बस एवं दर्शनार्थियों को डकैती डालकर लूटने की योजना बना रहे थे। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद इनके खिलाफ आइपीसी की धारा 399, 402 व 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध कायम किया गया है।
यह हैं गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने आरोपी अफसर खान पुत्र मो. सुलेमान खान (23) निवासी सोनवारी थाना मैहर, शिवम चौधरी उर्फ जोजो पुत्र केशव चौधरी (22) निवासी चंडीगंज कटरा मोहल्ला मैहर, आकाश चौधरी पुत्र शिवकुमार चौधरी (24) निवासी चंडीगंज कटरा मोहल्ला, रामदीन उर्फ शराबी चौधरी पुत्र गणपत चौधरी (42) निवासी चंडीगंज कटरा मोहल्ला, सूरज पटेल पुत्र राजू पटेल (19) निवासी हरनामपुर थाना मैहर को गिरफ्तार किया है।
पकड़ में आए कुख्यात अपराधी
प्रकरण मे गिरफ्तार आरोपी कुख्यात अपराधी बताए गए हैं। इनमें आरोपी रामदीन उर्फ शराबी के विरुद्ध थाना मैहर में दो दर्जन से ज्यादा लूट, चोरी, डकैती की तैयारी, मारपीट, अवैध तस्करी के प्रकरण पंजीबद्ध हैं। जबकि शिवम चौधरी, आकाश चौधरी व अफसर खान के विरुद्ध भी विभिन्न धाराओं के तहत थाना मैहर मे कई प्रकरण पंजीबद्ध हैं। गिरफ्तारी के वक्त आरोपियों के कब्जे से एक कारतूस के साथ 0.32 एमएम की पिस्टल, कारतूस के साथ 12 बोर का देशी कट्टा, पिस्टल एयरगन, लोहे की धारदार दो तलवार जब्त की गई हैं।
इस टीम को मिली सफलता
अपराधियों के इस गिरोह को पकडऩे में निरीक्षक विद्याधर पाण्डेय के नेतृत्व में एसआइ हेमंत शर्मा, एएसआइ संतोष शुक्ला, वीवी टांडिया, प्रधान आरक्षक अनूप सिंह, जीतेन्द्र दुबे, रविशंकर दुबे, नीरज सिंह, ऋ षभ छारी, आरक्षक अनिल सिंह, शिवम तिवारी, अनिल द्विवेदी की अहम भूमिका रही।
Published on:
01 Sept 2021 12:46 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
