14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कारोबारी के दफ्तर में पुलिस की रेड, जुआ खेल रहे छह व्यापारी गिरफ्तार

कोलगवां थाना पुलिस की कार्रवाही, घनश्याम विहार कॉलोनी में चल रहा था जुआ

2 min read
Google source verification
Crime (symbolic photo)

Crime (symbolic photo)

सतना. शहर की पॉश घनश्याम विहार कॉलोनी में कई दिनों से जुआ फड़ चल रहा था। हर रोज लाखों का जुआ यहां होने की खबर पुलिस को लगी थी। खबर पक्की करने के बाद सोमवार की शाम कोलगवां थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र ्रपताप सिंह चौहान ने अपनी टीम की मदद से रेड कराई। पुलिस के छापे में रियल स्टेट कारोबार से जुड़ा व्यापारी संजय कापड़ी और शहर के कई अन्य व्यापारी पकड़े गए। इन सभी को कोलगवां थाना लाने के बाद जुआ एक्ट के तहत कार्रवाही की गई है।
निरीक्षक चौहान ने बताया, जुआ फड़ चलने की शिकायत कई दिनों से मिल रही थी। पुष्टि करने के बाद पुलिस बल ने घनश्याम विहार कॉलोनी में संजय कापड़ी के दफ्तर में छापा मारा। यहां से संजय कापड़ी पुत्र घनश्याम दास कापड़ी (52) निवासी घनश्याम विहार कॉलोनी समेत शंकर कापड़ी पुत्र हारूमल कापड़ी (50) निवासी ड्रीम इण्डिया स्कूल के सामने भरहुत नगर, शंकर आयलानी पुत्र भीमल दास आयलानी (50) निवासी घनश्याम विहार कॉलोनी, इंद्र कुमार सिवानी पुत्र काशीराम सिवानी (59) निवासी मुरली भवन के पास कबाड़ी टोला, ज्ञानचंद्र फूलवानी पुत्र स्व. किशन चंद (48) निवासी घनश्याम विहार कॉलोनी, कन्हैया लाल लालवानी पुत्र धनुमल लालवानी (58) निवासी घनश्याम विहार कॉलोनी पकड़े गए हैं। इनके कब्जे से 1 लाख 3 हजार 400रुपए की जब्ती होना पुलिस ने बताया है। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा 3/4 के तहत कार्रवाही की गई है।
बड़े स्तर पर चल रहा था फड़
गिरफ्त में आए सभी जुआरी 50 वर्ष से ऊपर हैं। सभी का व्यवस्थित कारोबार है और सुरक्षा के लिहाज से संजय कापड़ी के यहां जुआ खेल रहे थे। सूत्रों का कहना है कि संजय ही फड़ चला रहा था और इसके एवज में वह नाल वसूलता था। जब पुलिस की रेड हुई तो आस पास रहने वाले भी यह जानकर सन्न रह गए कि दफ्तर के अंदर लाखों का जुआ चलता था।
महिला सटोरिया गिरफ्तार
कोलगवां थाना पुलिस ने मुरली भवन के पास कबाड़ी टोला से सट्टा खिलाने वाली महिला नीलू हिरवानी पत्नी शंकर हिरवानी (48) को पकड़ा है। इसी तरह दो और आरोपी अशोक गुप्ता (40) निवासी कृष्ण नगर व अमित गुप्ता (20) निवासी शारदा कॉलोनी भी सट्टा खिलाने पर पकड़े गए।