
Four arrested for smuggling liquor and marijuana
सतना. उचेहरा थाना इलाके में शराब और गांजा के बढ़ते अवैध कारोबार पर पुलिस भी उसी तेजी से कार्रवाही में जुटी है जिस रफ्तार से अपराधी चलने की कोशिश कर रहा है।
रविवार की रात पुलिस ने घेराबंदी करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से गांजा, शराब की अवैध खेप के साथ देसी पिस्टल व जीप बरामद की है। पता चला है कि प्रशिक्षु डीएसपी ख्याति मिश्रा ने मुखबिर से सूचना मिलने पर एसपी रियाज इकबाल को बताया। इसके बाद एसआइ आकाश बागड़े, नरेंद,्र प्रधान आरक्षक अनिल त्रिपाठी, राकेश कुमार आरक्षक, आरक्षक महीप, निखिल, कवींद्र, वेद, अभिषेक, संजय तिवारी, प्रदीप मिश्रा, प्रमोद गुप्ता, वाहन चालक राजेश गर्ग की मदद से घेराबंदी कराई। परसमनिया रोड होते हुए राजाबाबा मोड़ हनुमान मंदिर के पास पहुंचकर पुलिस ने सामने से आ रही जीप को घेेरा तो आरोपियों ने भागने की कोशिश की, जिन्हें पकड़ लिया गया। आरोपियों के विरुद्ध 34(2) आबकारी एक्ट, 8/20 एनडीपीएस एक्ट एवं 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
यह हैं आरोपी
पुलिस ने कार्रवाही करते हुए आरोपी सत्येंद्र उर्फ गुड्डा कुशवाहा पुत्र संतोष कुशवाहा (२३) निवासी पोड़ी, धर्मेन्द्र चिकवा पुत्र अनंता चिकवा (४०) निवासी पोड़ी, राहुल नागर पुत्र असित नागर (२०) निवासी पोड़ी व विसाली कोल पुत्र जगकिशोर कोल (५९) निवासी झिरिया थाना उचेहरा को गिरफ्तार किया है। इनमें आरोपी धर्मेन्द्र पूर्व में भी गांजा के प्रकरण में पकड़ा जा चुका है।
कीमती है पिस्टल
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 12.5 किलोग्राम गांजा, 6 पेटी शराब, एक देसी पिस्टल के साथ एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। इसके साथ ही जीप एमपी १९ टी १५२९ जब्त की गई है। सोमवार की दोपहर एसपी रियाज इकबाल, एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी और डीएसपी मुख्यालय हितिका वसल उचेहरा पहुंचे। जहां उन्होंने इस गिरोह की जड़ तक जाने के निर्देश देते हुए पुलिस टीम के काम को सराहा।
Published on:
21 Apr 2020 04:42 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
