23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदसौर गोलीकांड की बरसी पर पुलिस ग्राउंड में हुई बलवा ड्रिल, आंदोलन को लेकर MP पुलिस सतर्क

दो गुटों में बंटी पुलिस ने बरसाए पत्थर, भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने की फायरिंग

2 min read
Google source verification
gaonband kisan andolan latest news in sidhi

gaonband kisan andolan latest news in sidhi

सीधी। मंदसौर गोलीकांड की बरसी पर किसान संगठनों ने 1 से 10 जून तक प्रदेश में आंदोलन की चेतावनी दी थी। आंदोलन उग्र न होने पाए इसलिए कलेक्टर ने सीधी जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं आंदोलनकारियों से निपटने के लिए पुलिस ने परेड ग्राउंड में बलवा ड्रिल का आयोजन किया। जिसका निरीक्षण पुलिस अधीक्षक तरूण नायक ने किया।

बलवा ड्रिल प्रदर्शन में पुलिस का एक गुट आतताई बनकर हंगामा व बलवा की घटना को अंजाम दिया, दूसरा गुट बलवा को रोकने में जुटा रहा। आतताई बने पुलिस कर्मियों ने सरकार व पुलिस के विरोध में नारेबाजी करते रहे। बलवा ड्रिल प्रदर्शन से पुलिस अधीक्षक खुश दिखे, पुलिस कर्मियों की प्रशंसा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने दावा किया कि जिले में यदि कोई अप्रिय घटना होती है तो प्रशासन उससे निपटने के लिए सक्षम है।

समय-समय पर बलवा ड्रिल
बलवा सहित अन्य घटनाओं से पुलिस को निपटने के लिए प्रत्येक वर्ष समय-समय पर बलवा ड्रिल प्रदर्शन का आयोजन किया जाता है। जिसमें पुलिस कर्मियों को दो गुटों में विभाजित कर दिया जाता है। एक गुट बलवा को अंजाम देेने वाला तो दूसरा गुट बलवा की घटना को रोकने वाला होता है।

पुलिस पर पत्थर बरसाए
आतताई बने पुलिस कर्मियों ने हंगामा शुरू कर दिया। रक्षित निरीक्षक पूनम रावत ने बलवा कारियों को नियंत्रण में रहने का एलाउंस कर रहीं थी लेकिन बलवाकारी नियंत्रण में रहने को तैयार नहीं थे। अचानक पुलिस पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिए, जब पुलिस आगे बढ़ी तो दोनों में भिड़ंत हो गई। बलवाकारियों से निपटने के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए। लेकिन बलवाकारियों से निपटने का पुलिस का तरीका कोई खास देखने को नहीं मिला।

दागे गए आंसू गैस के गोले, की गई फायरिंग
बलवा को रोकने के लिए प्रशिक्षण के दौरान पुलिस कर्मियो को भीड़ तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए। इसके बाद भी भीड़ नहीं हटी तब हवाई फायरिंग की गई। वहीं रक्षित निरीक्षक ने बलवाकारियों को एलाउंस कर भागने की चेतावनी देते रहे।

दिए गए निर्देश
बलवा ड्रिप समाप्त होने के बाद पुलिस अधीक्षक पुलिस परेड ग्राउंड में ही सभी थाना प्रभारियों व ड्रिल में भाग लेने वाले पुलिस कर्मियों का सतर्क रहने के निर्देश दिए गए। कहा गया कि भीड़ पर नियंत्रण तब करना चाहिए जब समझ में आ जाए कि भीड़ थक चुकी है और उसका मनोबल गिर चुका है, तब प्रभावी तरीके से उनकों नियंत्रित किया जा सकता है।

सीधी जिला हमेशा से शांतिप्रिय जिला रहा है, लेकिन किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना सामने आए उसको निपटने के लिए पुलिस को हमेशा तैयार व सतर्क रहना चाहिए, जिसको लेकर बलवा ड्रिल का आयोजन किया गया है। किसी भी घटना से निपटने के लिए पुलिस तैयार है।
तरूण नायक, पुलिस अधीक्षक सीधी