
Crime News: दुष्कर्म व एससी-एसटी के प्रकरण में 04 माह से फरार आरोपी गिरफ्तार
सतना। जिले के पटनी में नाबालिग किशोरी की पेड़ पर फंदे से लाश लटकी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट ने पुलिस को भी सकते में ला दिया। दरअसल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि युवती की मौत फांसी लगाने से नहीं हुई बल्कि उसकी हत्या की गई थी। हत्या के बाद उसके शव को पेड़ पर लटका दिया गया था। ताकि उसकी मौत का खुलासा न हो सके। पुलिस जांच में बाद में यह भी खुलासा हुआ कि पिता ने ही अपनी बेटी को मौत के घाट उतारकर उसे आत्महत्या की शक्ल दे दी थी।
पढ़ें पूरा मामला
पटनी गांव में शनिवार सुबह 17 साल की नाबालिग लड़की की लाश घर के पास ही एक पेड़ पर लटकती मिली थी। परिजनों के मुताबिक किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों ने जो कहानी बताई, उसपर पुलिस को भी विश्वास भी हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह गला घोंट कर हत्या करना सामने आया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की और शक के आधार पर पिता रमेश को हिरसात में लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर कातिल पिता ने बेटी की हत्या की बात कबूल ली।
बेटी को लड़के के साथ देख पिता हुआ था बेकाबू
मामले में यह खुलासा हुआ है कि पिता ने बेटी को एक लड़के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। जिसके बाद वह आपा खो बैठा। पहले उसने बेटी को लात-घूसों से पीटा। लड़की जैसे-तैसे वहां से जान बचाकर भाग गई। पिता ने उसका पीछा किया और खेत में रस्सियों से उसका गला घोंट दिया। उसके बाद उसे आत्महत्या का मामला दिखाने के लिए पेड़ पर रस्सी से लटका दिया। आरोपी पिता को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
Updated on:
09 Nov 2022 04:53 pm
Published on:
09 Nov 2022 04:50 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
